सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   SSC CGL Answer Key 2025 tomorrow at ssc.gov.in; Check minimum qualifying marks and download link

SSC CGL Answer Key: कल आएगी सीजीएल टियर-1 की उत्तर कुंजी, पास होने के लिए चाहिए इतने अंक, जानें मार्किंग स्कीम

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 14 Oct 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

SSC CGL 2025 Tier 1 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग सीजीएल टियर-1 परीक्षा की उत्तर कुंजी कल, 15 अक्तूबर को प्रकाशित करने वाला है। उम्मीदवारों कल से ही प्रश्नों को चुनौती भी दे सकेंगे। टियर-2 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करने होंगे।
 

SSC CGL Answer Key 2025 tomorrow at ssc.gov.in; Check minimum qualifying marks and download link
SSC CGL Answer Key 2025 - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC CGL Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 14 अक्तूबर, 2025 को निर्धारित पुन: परीक्षा पूरी करने के बाद, 15 अक्तूबर को टियर-1 की उत्तर कुंजी जारी करेगा। जो उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) की टियर-1 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकेंगे।



उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। इसमें टियर 1 परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्नों के सही उत्तरों के साथ उम्मीदवार की रिस्पॉन्स शीट भी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

SSC CGL Objection Window: कल खुलेगी आपत्ति विंडो

इस उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे। इसके अलावा, यदि उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं तो इसे चुनौती भी दे सकेंगे। सीजीएल टियर-1 के प्रश्नों को चुनौती देने की प्रक्रिया भी कल, 15 अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। 

एसएससी एक आपत्ति विंडो खोलेगा जहां उम्मीदवार गलत उत्तरों को चुनौती दे सकेंगे। आयोग ने आपत्ति शुल्क घटाकर 50 रुपये कर दिया है। आपत्तियां प्राप्त होने पर आयोग उनकी समीक्षा करेगा और अगर जरूरत होगी तो उत्तर कुंजी में सुधार करेगा। इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर परिणाम तैयार होता है।

SSC CGL Marking Scheme: एसएससी सीजीएल की मार्किंग स्कीम

एसएससी सीजीएल अधिसूचना के मुताबिक, टियर-1 परीक्षा में प्रत्येक सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। नियम के मुताबिक, प्रत्येक गलत जवाब के लिए उम्मीदवार का आधा नंबर (0.50 अंक) काटा जाएगा। इस प्रकार उत्तर कुंजी प्रकाशित होने पर उम्मीदवार मार्किंग स्कीम के माध्यम से अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।

SSC CGL Minimum Qualifying Marks: पास होने के लिए न्यूनतम अंक

भर्ती प्रक्रिया के अगले दौर, यानी टियर 2 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को टियर-1 परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करने होंगे। श्रेणीवार न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:

 
वर्ग न्यूनतम योग्यता अंक
सामान्य 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25%
एससी/एसटी/अन्य श्रेणियां 20%

 

SSC CGL Answer Key Download: एसएससी सीजीएल की आंसर-की कैसे डाउनलोड करें?

प्रकाशित होने के बाद उत्तर कुंजी  आसानी से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “उत्तर कुंजी” अनुभाग पर क्लिक करें।
  • “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2025 (टियर-I): अनंतिम उत्तर कुंजी अपलोड” ढूंढें और उस पर क्लिक करें।
  • अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना उपयोगकर्ता नाम (पंजीकरण संख्या) और पासवर्ड दर्ज करें।
  • परीक्षा का चयन करें - “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025” और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • आपकी उत्तर कुंजी और प्रतिक्रिया पत्रक स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed