School Holiday: त्योहारों के सीजन के आते ही देश के कई राज्यों में स्कूलों में अवकाश की घोषणाएं कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और बिहार में छात्रों और शिक्षकों के लिए लंबी छुट्टियों का एलान किया गया है। ये छुट्टियां केवल दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के लिए ही नहीं, बल्कि सर्वेक्षण कार्यों के लिए भी दी गई हैं। आइए जानें, किन राज्यों में स्कूल कितने दिन के लिए बंद रहेंगे।
School Holiday: दिवाली और छठ पूजा पर लंबी छुट्टियों की घोषणा, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
Diwali School holidays: त्योहारों के मौके पर कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया गया है। राजस्थान में 12 दिन, उत्तर प्रदेश में 4 दिन, वहीं बिहार और कर्नाटक में भी दिवाली और छठ पूजा के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं।


उत्तर प्रदेश में 4 दिन की छुट्टी
उत्तर प्रदेश में दिवाली के लिए स्कूलों की छुट्टियां 20 से 23 अक्टूबर 2025 तक घोषित की गई हैं। 19 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इसे भी शामिल किया जाए, तो छात्रों और शिक्षकों को कुल 4 दिन का ब्रेक मिलेगा। यह छुट्टी सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगी।
यूपी: जारी हुआ 2025 में बेसिक स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर, इस बार दिवाली पर शिक्षकों की होगी बल्ले-बल्ले

बिहार में दिवाली और छठ पूजा के लिए 10 दिन की छुट्टी
बिहार में स्कूलों की छुट्टियां 20 अक्तूबर से शुरू होकर 29 अक्तूबर 2025 तक रहेंगी। ये अवकाश दिवाली और छठ पूजा दोनों के लिए रखा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि कक्षाएं तय की गई तारीख से फिर से शुरू हो जाएं।
Holiday Calendar 2025: यूपी में 55, तो बिहार में 72 दिन बंद रहेंगे स्कूल; यहां देखें अवकाश कैलेंडर

राजस्थान में 12 दिन की छुट्टी
राजस्थान बोर्ड ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर जानकारी साझा की है कि राज्य में दिवाली की छुट्टियां 13 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्तूबर 2025 तक रहेंगी। कक्षाएं 25 अक्तूबर से फिर से शुरू होंगी। राज्य शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए 12 दिन के अवकाश की घोषणा की है।
राजस्थान बोर्ड :- 25 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, 13 से अवकाश शुरू, अवकाश में शैक्षिक गतिविधियां संचालित करने पर निजी स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई..!! @Rajasthanboard
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) October 12, 2025

कर्नाटक में सर्वेक्षण कार्य के लिए स्कूल बंद
कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने घोषणा की है कि सभी स्कूल 8 से 18 अक्तूबर 2025 तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक सामाजिक और शैक्षिक सर्वेक्षण, साथ ही जातिगत सर्वेक्षण में भाग लेंगे।