सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   MCC extends NEET UG 2025 round 3 choice filling after addition of new MBBS seats

NEET UG 2025: नीट यूजी काउंसलिंग के कार्यक्रम में फिर किया गया बदलाव, राउंड-3 चॉइस फिलिंग की समय सीमा बढ़ी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 13 Oct 2025 03:51 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET UG 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग की समय सीमा फिर से बढ़ा दी है। यह फैसला कई मेडिकल कॉलेजों में नई एमबीबीएस सीटें जोड़े जाने के बाद लिया गया है। नई अंतिम तिथि जल्द जारी की जाएगी।
 

MCC extends NEET UG 2025 round 3 choice filling after addition of new MBBS seats
MCC NEET UG Counselling 2025 - फोटो : L- Adobe Stock, R- mcc.nic.in.
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी राउंड 3 काउंसलिंग की चॉइस फिलिंग की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। यह निर्णय 10 अक्तूबर 2025 को कई मेडिकल कॉलेजों से नई एमबीबीएस सीटों की जानकारी प्राप्त होने के बाद लिया गया। पहले चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी। हालांकि, नई अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। उम्मीदवार अब नई जोड़ी गई सीटों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंद भर सकते हैं।

किन कॉलेजों में जोड़ी गई नई सीटें

एमसीसी ने बताया कि ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और ESIC बीमित व्यक्ति कोटा दोनों श्रेणियों के अंतर्गत नई सीटें जोड़ी गई हैं। इनमें शामिल हैं:

विज्ञापन
विज्ञापन
  • ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश)
  • ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान)
  • भारथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड SUM हॉस्पिटल, भुवनेश्वर
  • दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर

 

संस्थान का नाम श्रेणीवार विभाजन जोड़ी गई सीटें
ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश) UR – 5, OBC – 2, SC – 1 (AIQ) 8
ESIC मेडिकल कॉलेज, इंदौर (मध्य प्रदेश) UR – 7, OBC – 5, SC – 2, SC (PH) – 1, EWS (PH) – 1, ST (PH) – 1 (ESIC Quota) 17
ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान) UR – 3, OBC – 2, SC – 1, ST – 1, EWS – 1 (AIQ) 8
ESIC मेडिकल कॉलेज, जयपुर (राजस्थान) UR – 6, UR (PH) – 1, OBC – 5, SC – 2, ST – 1, EWS – 2 (ESIC Quota) 17
भारथ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई Deemed / Paid Seats – 50 50
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड SUM हॉस्पिटल, भुवनेश्वर Deemed / Paid Seats – 50 50
दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर Deemed / Paid Seats – 43, NRI Seats – 7 50

 


एमसीसी के अनुसार, नई सीटों में इंदौर (मध्य प्रदेश) और जयपुर (राजस्थान) स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और ईएसआईसी बीमित व्यक्ति कोटा दोनों सीटें शामिल हैं, साथ ही भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई; इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड एसयूएम हॉस्पिटल, भुवनेश्वर और दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर में डीम्ड यूनिवर्सिटी सीटें भी शामिल हैं।

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, इंदौर और जयपुर में कुल आठ एआईक्यू सीटें जोड़ी गई हैं। डीम्ड यूनिवर्सिटी श्रेणी में, भारत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चेन्नई ने 50 सशुल्क एमबीबीएस सीटें जोड़ी हैं। दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर ने 43 सशुल्क एमबीबीएस सीटें और 7 एनआरआई कोटा सीटें जोड़ी हैं।

पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से नई जोड़ी गई सीटों के लिए नीट यूजी राउंड 3 चॉइस फिलिंग का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, राउंड 3 चॉइस फिलिंग की नई समय सीमा अभी घोषित नहीं की गई है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed