NIOS Exams 2025: छात्रों के लिए मिड टर्म परीक्षा का शेड्यूल जारी, फरवरी और मार्च में होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम
NIOS Exams Date 2025: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने के लिए मिड टर्म और प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। मिड टर्म परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी, जबकि प्री-बोर्ड फरवरी-मार्च में होंगे।

विस्तार
NIOS Exams 2025: शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय विद्यालय शिक्षा संस्थान मुक्त (NIOS) के छात्रों के लिए मिड टर्म परीक्षा सहित यूनिट टेस्ट और प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। निदेशालय के सर्कुलर के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा दसवीं के छात्रों की मिड टर्म परीक्षाएं छह से शुरू होकर 18 नवंबर को समाप्त होंगी।

सुबह और सामान्य पाली वाले स्कूलों में परीक्षा का आयोजन सुबह दस से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली वाले स्कूलों में दोपहर दो से लेकर शाम चार बजे तक परीक्षाएं होंगी।
देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल
छह नवंबर को होम साइंस विषय, सात नवंबर को डाटा एंट्री ऑपरेशन, 10 नवंबर को सोशल साइंस, 12 नवंबर को इंग्लिश, 14 नवंबर को हिंदी, 15 नवंबर को साइंस एंड टेक्नोलॉजी, 17 नवंबर को संस्कृत और 18 नवंबर को आखिरी परीक्षा पेंटिंग विषय की होगी।
वहीं छात्रों की यूनिट टेस्ट दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में होंगे। जबकि प्री बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में होंगी। सर्कुलर में एनआईओएस सेंटर को 31 अक्तूबर तक साप्ताहिक सिलेबस पूरा करने के निर्देश दिए गए है।