RPF Bharti: रेलवे आरपीएफ परीक्षा की जिम्मेदारी SSC को मिलेगी; हर साल भर्ती होगा नया बैच, मंत्री ने दी जानकारी
RPF Constable, SI Recruitment 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि आरपीएफ में हर साल भर्ती की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को दी जाएगी। एसएससी के द्वारा अब हर साल आरपीएफ में कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी।

विस्तार
RPF Constable, SI Recruitment 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि अब हर साल आरपीएफ कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर कर्मियों की भर्ती निकाली जाएगी। इससे पहले आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई की भर्ती हर 4 से 5 वर्षों में होती थी। मंत्री ने कहा कि वे चिंतिंत थे कि अगर हर 4 से 5 साल में भर्ती होगी, तो रेलवे में शामिल होने वाले युवाओं के लिए समस्या पैदा हो सकती है, ऐसे में युवाओं के हित में यह निर्णय लिया गया है।

भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव
इसके साथ ही मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरपीएफ भर्ती परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग (SSC) करेगा। गौरतलब है कि पहले रेलवे की आरपीएफ भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) करता था, लेकिन इस बदलाव के बाद यह जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सौंपी जाएगी।
- आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
- इंस्पेक्टर के पद के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा "एसएससी के द्वारा अब हर साल आरपीएफ में कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। हर साल रेलवे में एक नया बैच शामिल होगा, जिससे सुरक्षा बल को उचित कैडर प्रबंधन की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।"
गुजरात में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर रेल मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए यह एलान किया है।
आरपीएफ में हर साल भर्ती होगी- वैष्णव
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब आरपीएफ में भर्ती हर 4-5 साल में एक बार नहीं, बल्कि हर साल होगी। पिछले साल 452 सब-इंस्पेक्टर भर्ती किए गए थे और इस साल 4,208 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'अगर भर्ती में कई साल का गैप हो, तो उम्मीदवारों के लिए मौके सीमित हो जाते हैं। इसलिए अब हर साल भर्ती होगी। एसएससी हर साल कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती करेगा।'