BPSC LDC Answer Key 2025: बीपीएससी एलडीसी उत्तर कुंजी पर आज से दर्ज कराएं आपत्ति, इतना लगेगा शुल्क
BPSC LDC Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने की विंडो आज 14 अक्तूबर को खोल दी है।

विस्तार
BPSC LDC Objection Window 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एलडीसी परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आंसर की देख सकते हैं और यदि किसी उत्तर में असहमति है तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

BPSC ने स्पष्ट किया है कि आपत्ति निर्धारित शुल्क के साथ ही स्वीकार की जाएगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार आपत्तियां अंतिम तिथि तक ही दर्ज कराई जा सकती हैं, इसके बाद कोई दावा स्वीकार नहीं होगा।
यह परीक्षा 20 सितंबर को दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 बजे तक चली।
19 अक्तूबर तक दर्ज करें आपत्ति
बीपीएससी ने एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) 2025 परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की है। उम्मीदवारों के लिए अंतिम तारीख 19 अक्तूबर 2025 है।
ऑब्जेक्शन फॉर्म में लॉगिन करने के लिए यूजर नेम और पासवर्ड आवश्यक होंगे, और प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 250 रुपए ऑनलाइन भुगतान करना होगा। समय-सीमा के बाद किसी भी स्थिति में आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
एलडीसी परीक्षा 2025 की प्रारंभिक उत्तर कुंजी 8 अक्तूबर से बीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसका इस्तेमाल अपने उत्तरों की तुलना करने और यदि आवश्यकता हो तो निर्धारित शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कराने के लिए कर सकते हैं।
BPSC LDC Answer Key 2025: ऐसे दर्ज करें आपत्ति
उम्मीदवार इन चरणों की सहायता से बिहार एलडीसी उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं:- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर उपलब्ध, लॉगिन टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक दस्तावेज के साथ आपत्तियां दर्ज करें।
- शुल्क का भुगतान करें और प्रिंटआउट निकाल लें।