Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Plot to poison the festive spirit foiled; Jabalpur Railway Police seizes 4 quintals of adulterated khoya
{"_id":"68ee2994e108b3a4030f7bb1","slug":"plot-to-poison-the-festive-spirit-foiled-jabalpur-railway-police-seizes-4-quintals-of-adulterated-khoya-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"त्योहार की मिठास में जहर घोलने की साजिश नाकाम, जबलपुर में रेल पुलिस ने पकड़ा 4 क्विंटल मिलावटी खोवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
त्योहार की मिठास में जहर घोलने की साजिश नाकाम, जबलपुर में रेल पुलिस ने पकड़ा 4 क्विंटल मिलावटी खोवा
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि सिंह Updated Tue, 14 Oct 2025 04:17 PM IST
Link Copied
त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है, वहीं मिलावटखोर भी सक्रिय हो जाते हैं। लेकिन जबलपुर में रेल पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए त्योहार की मिठास में जहर घोलने की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने श्रीधाम एक्सप्रेस से लाए जा रहे 4 क्विंटल से ज्यादा मिलावटी खोवे को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, आगरा से जबलपुर लाए जा रहे इस खोवे को बोरों में भरकर ट्रेन के जरिए भेजा गया था। सूचना मिलने पर जबलपुर जीआरपी ने ट्रेन से उतरते ही खोवे की खेप को पकड़ लिया। मौके पर ही फूड सेफ्टी विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। चार क्विंटल से अधिक मावे के सैंपल लिए गए और प्रारंभिक जांच में इसमें मिलावट की पुष्टि हुई।
प्राथमिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, खोवे में स्टार्च की मात्रा पाई गई है, जो खाद्य मानकों के अनुसार गंभीर मिलावट मानी जाती है। फूड सेफ्टी विभाग ने जब्त किए गए सैंपल्स को आगे की विस्तृत जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेज दिया है।
त्योहारों के दौरान इस तरह की मिलावट न केवल उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरा है, बल्कि यह एक संगठित अपराध की तरह काम करने वाली मिलावटखोर गैंग की ओर इशारा करता है। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मिलावटखोरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मिठाइयां या मावा खरीदते समय विश्वसनीय दुकानों से ही खरीदारी करें और संदिग्ध गुणवत्ता वाले उत्पादों की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें, ताकि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।