सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Operation Sindoor 2.0 will be deadlier, says Western Army Commander Lt Gen Katiyar

पश्चिमी सेना कमांडर का एलान: ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होगा ज्यादा घातक, पहलगाम जैसी हरकत दोहराई तो अंजाम होंगे भयावह

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 14 Oct 2025 04:50 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा कि पाकिस्तान में भारत से सीधे युद्ध की क्षमता नहीं है, लेकिन वह पहलगाम जैसी आतंकी घटनाएं दोबारा अंजाम दे सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार भारतीय सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' पहले से कहीं अधिक घातक और निर्णायक होगी।

Operation Sindoor 2.0 will be deadlier, says Western Army Commander Lt Gen Katiyar
सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त करते बीएसएफ के जवान। - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पहले से अधिक घातक और शक्तिशाली होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान भारत से युद्ध लड़ने की स्थिति में नहीं है, लेकिन वह पहलगाम जैसी कायराना हरकतों की फिर कोशिश कर सकता है।



पत्रकारों से बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा, इस बार जो कार्रवाई होगी वह पहले से कहीं ज्यादा घातक होगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। पाकिस्तान की हजार घावों से भारत को कमजोर करने की नीति अब भी जारी है, और भारतीय सेना इसके खिलाफ पूरी तरह तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जनरल कटियार के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने पाकिस्तान के कई पोस्ट और एयरबेस तबाह कर दिए थे। लेकिन वह फिर से कोई साजिश कर सकता है। हमें सतर्क रहना होगा और हम पूरी तरह तैयार हैं।

पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान फिर से पहले जैसी हरकत करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन उसमें हमारे सामने खुलकर लड़ने की हिम्मत नहीं है। भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हमले को नाकाम करने के लिए तैयार है। इसके लिए हमें खासकर पूर्व सैनिकों और जनता के सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने दोहराया कि जब तक पाकिस्तान की सोच नहीं बदलती, तब तक इस तरह की हरकतें होती रहेंगी, लेकिन भारतीय सेना हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed