{"_id":"68edee16c8e9261c8e06bbe1","slug":"there-will-be-a-crowd-of-people-going-home-on-diwali-and-chhath-at-the-railway-station-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: भीड़ ज्यादा होने पर बंद हो जाएगी टिकट की बिक्री, भगदड़ से बचने के लिए जम्मू रेलवे का प्लान तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: भीड़ ज्यादा होने पर बंद हो जाएगी टिकट की बिक्री, भगदड़ से बचने के लिए जम्मू रेलवे का प्लान तैयार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
दीपावली और छठ पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने जम्मू, कटड़ा और पठानकोट स्टेशनों पर विशेष तैयारियां शुरू की हैं। भीड़ ज्यादा होने पर प्लेटफॉर्म और जनरल टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद की जा सकती है।

जम्मू स्टेशन
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली और छठ पर घर जाने वालाें की रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ेगी। अभी तक कोई स्पेशल ट्रेन न चलने से रुटीन में चलने वाली ट्रेनों पर ही बोेझ रहेगा। इसको देखते हुए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति न बने इसके लिए प्लेटफार्म के साथ ही जनरल टिकट की बिक्री तक बंद की जा सकती है।
अभी 12 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से करीब एक दर्जन यात्री गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री के सीढ़ी पर फिसल कर गिरने के चलते भगदड़ मची थी। ऐसी कोई घटना जम्मू रेल मंडल में न हो इसे लेकर रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र बताते हैं कि त्योहारों पर यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर कटड़ा, जम्मू और पठानकोट में हेल्पडेस्क बनाया जाएगा जो ट्रेनों के आने-जाने और प्लेटफार्म की सटीक जानकारी देंगे। मॉनिटरिंग के लिए हर प्लेटफार्म पर वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। प्लेटफार्म पर भीड़ अधिक होने पर यात्रियों को बाहर परिसर में रोकने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा जरूरत पड़ी तो प्लेटफार्म टिकट और जनरल टिकटों की बिक्री कुछ देर के लिए बंद की जा सकती है। भीड़ कम होने और प्लेटफार्म खाली होने पर टिकटों की बिक्री फिर शुरू हो जाएगी। पीआरओ ने कहा कि रेलकर्मी और आरपीएफ के जवान तो मुस्तैद रहेंगे ही यात्रियों को भी चाहिए कि वह भी सतर्कता बरतें। कम सामान लेकर सफर करें।