सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Lance Naik Harvinder Singh, who died of cardiac arrest due to lack of oxygen in the Leh glacier, was cremated

अंतिम सफर: मां ने खोया बेटा...पत्नी ने जीवन साथी, छह माह का बेटा अपलक निहारता रहा, कूल कलां में हर आंख नम

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 14 Oct 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार

लेह में ऑक्सीजन की कमी से बलिदान हुए लांस नायक हरविंदर सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कूल कलां में सैन्य सम्मान के साथ किया गया। पत्नी ने पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया, जबकि 6 माह का बेटा अपने पिता को अपलक निहारता रहा।

Lance Naik Harvinder Singh, who died of cardiac arrest due to lack of oxygen in the Leh glacier, was cremated
बलिदानी के पार्थिव शरीर पर विलाप करती पत्नी व परिजन। - फोटो : ग्रामीण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लेह के ग्लेशियर में ऑक्सीजन की कमी से हृदयगति रुकने के कारण बलिदान हुए लांस नायक हरविंदर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कूल कलां में किया गया। पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो हर आंख नम थी। पत्नी ने अपने पति के पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया। पास में मौजूद छह माह का बेटा अपने पिता को अपलक निहारता रहा। बलिदानी के सम्मान में क्षेत्र के युवाओं ने पार्थिव शरीर के आगे तिरंगा रैली निकाली।

Lance Naik Harvinder Singh, who died of cardiac arrest due to lack of oxygen in the Leh glacier, was cremated
अपने पिता को अपलक निहारता छह माह का बेटा। - फोटो : अमर उजाला

रैली में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा हरविंदर सिंह अमर रहे के नारों से सीमावर्ती क्षेत्र दिन भर गूंजता रहा। बलिदानी हरविंदर सिंह पर हर किसी को गर्व हो रहा था। बलिदान को अंतिम विदाई के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Lance Naik Harvinder Singh, who died of cardiac arrest due to lack of oxygen in the Leh glacier, was cremated
पति के पार्थिव शरीर को देखकर विलाप करती पत्नी को संभालते परिजन व अपने पिता - फोटो : अमर उजाला

सतवारी से सैन्य वाहन में बलिदान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कूल कलां पहुंचते ही हर तरफ चीख पुकार मच गई। आखिरी दर्शन करने पहुंचे लोगों के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे। क्षेत्र के प्रत्येक जन को हरविंदर सिंह के खोने के मलाल के साथ उसकी शहादत पर गर्व था।

Lance Naik Harvinder Singh, who died of cardiac arrest due to lack of oxygen in the Leh glacier, was cremated
बलिदानी हरविंदर सिंह को सैल्यूट करते सेना के जवान व अन्य। - फोटो : अमर उजाला

सेना के जवानों ने दी अंतिम सलामी
24 पंजाब यूनिट के जवानों की तरफ से बलिदान हरविंदर सिंह को सलामी दी गई। बलिदानी की पत्नी ने बहादुरी का परिचय देते हुए पार्थिव शरीर को सैल्यूट किया। इस मौके पर हर आंख नम हो गई। बलिदानी के 6 माह का बेटा पिता के पार्थिव शरीर को टकटकी लगाकर देख रहा था। इस मौके पर थाना प्रभारी अरनिया दिलावर कुमार, थाना प्रभारी आरएस पुरा रवि सिंह परिहार और एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह ने बलिदान हरविंदर सिंह को आखिरी सलामी दी है। क्षेत्र का कोई नेता बलिदानी को सलामी देने नहीं पहुंचा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed