{"_id":"68ed698050b594c85e0fc822","slug":"gardener-attacked-with-sharp-weapon-in-hari-singh-park-jammu-news-c-336-1-ja11002-101360-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: हरि सिंह पार्क में माली पर तेजधार हथियार से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: हरि सिंह पार्क में माली पर तेजधार हथियार से हमला
विज्ञापन

विज्ञापन
पीर मिट्ठा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया, बाकियों की तलाश जारी
मोबाइल पर वीडियो बनाने के शक को लेकर हुई बहस, फोन छीना और कर दिया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। महाराजा हरि सिंह पार्क में सोमवार को कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से माली पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों को लगा कि माली उनका वीडियो बना रहा है। पीर मिट्ठा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।
हमले में घायल राज कुमार तालाब तिल्लो पार्क में अपने अन्य साथियों के साथ था। तभी वहां आए कुछ युवकों को लगा कि माली के साथियों में से एक उनका वीडियो बना रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बीच एक युवक ने एक माली का मोबाइल छीन लिया जिस पर राज कुमार ने उनसे मोबाइल वापस देने को कहा। बहसबाजी में बात इतनी बिगड़ गई कि युवकों में से एक ने तेजधार हथियार निकालकर उसकी बाजू पर हमला कर दिया और भाग गए।
हमले के बाद गुज्जर नगर पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिस ने घायल को जीएमसी में भेजा। घायल राज कुमार के अनुसार दोपहर में काम कर वह अन्य साथियों के साथ पार्क में आराम कर रहा था। उसका एक साथी मोबाइल चला रहा था। तभी तीन से चार युवक वहां पहुंचे और मोबाइल चला रहे माली से यह कर कर बहस करने लगे कि उसने उनकी वीडियो बनाई है। जब मैंने हस्तक्षेप किया तो उनमें से एक युवक ने मोबाइल छीन लिया। जब मोबाइल उनसे वापस लिया तो एक ने कमर के पीछे से तेजधार हथियार निकाला और हमला कर दिया।
पीर मिट्ठा थाना प्रभारी राजा अहमद के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल पर वीडियो बनाने के शक को लेकर हुई बहस, फोन छीना और कर दिया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। महाराजा हरि सिंह पार्क में सोमवार को कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से माली पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों को लगा कि माली उनका वीडियो बना रहा है। पीर मिट्ठा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।
हमले में घायल राज कुमार तालाब तिल्लो पार्क में अपने अन्य साथियों के साथ था। तभी वहां आए कुछ युवकों को लगा कि माली के साथियों में से एक उनका वीडियो बना रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बीच एक युवक ने एक माली का मोबाइल छीन लिया जिस पर राज कुमार ने उनसे मोबाइल वापस देने को कहा। बहसबाजी में बात इतनी बिगड़ गई कि युवकों में से एक ने तेजधार हथियार निकालकर उसकी बाजू पर हमला कर दिया और भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले के बाद गुज्जर नगर पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिस ने घायल को जीएमसी में भेजा। घायल राज कुमार के अनुसार दोपहर में काम कर वह अन्य साथियों के साथ पार्क में आराम कर रहा था। उसका एक साथी मोबाइल चला रहा था। तभी तीन से चार युवक वहां पहुंचे और मोबाइल चला रहे माली से यह कर कर बहस करने लगे कि उसने उनकी वीडियो बनाई है। जब मैंने हस्तक्षेप किया तो उनमें से एक युवक ने मोबाइल छीन लिया। जब मोबाइल उनसे वापस लिया तो एक ने कमर के पीछे से तेजधार हथियार निकाला और हमला कर दिया।
पीर मिट्ठा थाना प्रभारी राजा अहमद के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है।