सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   On Monday, some youths attacked a gardener with a sharp weapon in Maharaja Hari Singh Park and injured him.

Jammu: 'तू वीडियो बना रहा है'...शक में माली पर किया हमला, एक हिरासत में, पुलिस अन्य हमलावरों की कर रही तलाश

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 14 Oct 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू के महाराजा हरि सिंह पार्क में वीडियो बनाने के शक में कुछ युवकों ने माली राज कुमार पर तेजधार हथियार से हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है।

On Monday, some youths attacked a gardener with a sharp weapon in Maharaja Hari Singh Park and injured him.
जम्मू-कश्मीर पुलिस - फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराजा हरि सिंह पार्क में सोमवार को कुछ युवकों ने तेजधार हथियार से माली पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों को लगा कि माली उनका वीडियो बना रहा है। पीर मिट्ठा पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।



हमले में घायल राज कुमार तालाब तिल्लो पार्क में अपने अन्य साथियों के साथ था। तभी वहां आए कुछ युवकों को लगा कि माली के साथियों में से एक उनका वीडियो बना रहा है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। इस बीच एक युवक ने एक माली का मोबाइल छीन लिया जिस पर राज कुमार ने उनसे मोबाइल वापस देने को कहा। बहसबाजी में बात इतनी बिगड़ गई कि युवकों में से एक ने तेजधार हथियार निकालकर उसकी बाजू पर हमला कर दिया और भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमले के बाद गुज्जर नगर पुलिस चौकी को सूचित किया गया। पुलिस ने घायल को जीएमसी में भेजा। घायल राज कुमार के अनुसार दोपहर में काम कर वह अन्य साथियों के साथ पार्क में आराम कर रहा था। उसका एक साथी मोबाइल चला रहा था।

तभी तीन से चार युवक वहां पहुंचे और मोबाइल चला रहे माली से यह कर कर बहस करने लगे कि उसने उनकी वीडियो बनाई है। जब मैंने हस्तक्षेप किया तो उनमें से एक युवक ने मोबाइल छीन लिया। जब मोबाइल उनसे वापस लिया तो एक ने कमर के पीछे से तेजधार हथियार निकाला और हमला कर दिया। पीर मिट्ठा थाना प्रभारी राजा अहमद के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है और बाकियों की तलाश की जा रही है।

राइफल साफ करते गोली चलने से हेड कांस्टेबल घायल
गुलशन ग्राउंड में सोमवार की दोपहर उस समय आफरा तफरी मच गई जब एक जवान की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई। जवान अपनी राइफल की सफाई कर रहा था। इस बीच अचानक सर्विस राइफल से निकली गोली उसके शरीर के ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गई।

गनीमत यह रही इसकी चपेट में अन्य कोई व्यक्ति नहीं आया। घायल जवान की पहचान हैड कांस्टेबल संजीव कुमार निवासी रिहाड़ी काॅलोनी के रूप में हुई है। वर्तमान में वह गुलशन ग्राउंड में दूसरी बटालियन एसडीआरएफ में तैनात है।

गोली की आवाज सुनने के बाद वहां पुलिस कर्मी पहुंचे और उसे उपचार के लिए जीएमसी जम्मू पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। देर रात तक हालत स्थिर बताई गई। साथी पुलिस कर्मियों के अनुसार यह सब अचानक हुआ। घटना के समय वहां बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे। गांधीनगर पुलिस थाने के एसएचओ जय पाल सिंह ने बताया कि कांस्टेबल की हालत ठीक है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed