{"_id":"68eddb1ee45e26a8ba05df4d","slug":"video-video-shata-shakhara-samamalna-ma-amaraka-rashhatarapata-sa-mal-vathasha-rajaya-matara-karatavarathhana-saha-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति से मिले विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सोमवार की रात शर्म अल-शेख, मिस्र में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 30 सेकेंड तक बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेता हंसते-मुस्कुराते नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोंडा सांसद व विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को अपना विशेष दूत बनाकर भेजा है। यह सम्मेलन गाजा में जारी संघर्ष को समाप्त करने और क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के उद्देश्य से बुलाया गया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं, जिसमें लगभग बीस से अधिक देशों के शीर्ष नेता और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को विशेष प्रतिनिधि के रूप में भेजने का निर्णय भारत की विदेश नीति के संतुलन और क्षेत्रीय कूटनीतिक स्थिति को ध्यान में रखकर लिया गया है। भारत ने हमेशा मध्य पूर्व के संघर्षों में मानवीय दृष्टिकोण और शांति समाधान का समर्थन किया है और विशेष दूत भेजकर यह संदेश दिया है कि भारत शांति प्रक्रिया में निष्क्रिय पर्यवेक्षक नहीं, बल्कि एक रचनात्मक भागीदार बनना चाहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोग इस पर अपनी खुशी जता रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भारत सरकार के विशेष दूत के रूप में अंतरराष्ट्रीय शांति शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस पर गोंडा के लोगों ने खुशी जताई है। कीर्तिवर्धन सिंह गोंडा जिले से सांसद हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।