{"_id":"697e4718f3a10ec99809c18c","slug":"helmets-were-given-and-people-took-the-oath-of-road-safety-gonda-news-c-100-1-gon1001-151296-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
कटाचार्य क्लब में हेलमेट वितरण करती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन। स्रोत: सूचना विभाग
विज्ञापन
गोंडा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर शनिवार को शहर के वेंकटाचार्य क्लब में हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं है, बल्कि यह जीवन रक्षा का माध्यम है।
डीएम ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने व चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने चेताया कि छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए हर नागरिक को स्वयं नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में आपदा मित्र, सिविल सोसायटी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी व आम नागरिकों सहित सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत पालन की शपथ दिलाई गई। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही उन्हें यातायात संकेतों, निर्धारित गति सीमा, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल का उपयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एडीएम आलोक कुमार, सीओ विनय कुमार सिंह, आरटीओ आरके सरोज, एआरटीओ आरसी भारतीय, यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
डीएम ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने व चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने चेताया कि छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसलिए हर नागरिक को स्वयं नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में आपदा मित्र, सिविल सोसायटी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी व आम नागरिकों सहित सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत पालन की शपथ दिलाई गई। इसके बाद परिवहन विभाग की ओर से लोगों को हेलमेट वितरित किए गए। साथ ही उन्हें यातायात संकेतों, निर्धारित गति सीमा, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल का उपयोग न करने जैसे नियमों की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एडीएम आलोक कुमार, सीओ विनय कुमार सिंह, आरटीओ आरके सरोज, एआरटीओ आरसी भारतीय, यातायात प्रभारी जगदंबा गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
