{"_id":"697e476135d55f16b30a8ffd","slug":"more-than-61000-people-filled-out-forms-to-become-voters-gonda-news-c-100-1-gon1003-151293-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: वोटर बनने के लिए 61 हजार से अधिक लोगों ने भरा फॉर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: वोटर बनने के लिए 61 हजार से अधिक लोगों ने भरा फॉर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
पंडरीकृपाल में बीएलओ से जानकारी लेतीं डीएम प्रियंका निरंजन। स्रोत: सूचना विभाग
विज्ञापन
गोंडा। जिले की लोकसभा व विधानसभा की मतदाता सूची में जुड़ने के लिए युवाओं में उत्साह नजर आ रहा है। मतदाता बनने के लिए अभी तक 61 हजार से अधिक दावे व आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। शनिवार को जिलेभर के बूथों पर बीएलओ बैठे और मतदाताओं से दावे व आपत्तियां ली गईं। इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन ने बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शुक्रवार रात 12 बजे तक जिलेभर के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर नाम जोड़ने के लिए 61,709 आवेदन पत्र मिले हैं। जबकि 1,638 मतदाताओं ने अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह नाम में गड़बड़ी के मामलों में 16,380 मतदाताओं जरूरी सुधार के लिए आवेदन किए हैं। कोई भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए छह फरवरी तक आवेदन कर सकेगा। शनिवार दोपहर डीएम प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय इंद्रापुर और पंडरीकृपाल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से जानकारी ली। तहसीलदार मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे हैं।
पसका व टिकरी संवाद के अनुसार, मेहनौन विधानसभा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेंद्र गौतम ने बूथों का जायजा लिया। इस दौरान बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही परसपुर के दुरौनी में बीएलओ वेदप्रकाश पांडेय आदि ने मतदाताओं के फाॅर्म भरवाए। लक्ष्छनपुरवा निवासी गफ्फार अली, शाकिर अली, पांडेय पुरवा में पवन कुमार व ममता पांडेय ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इस दौरान युवाओं में पहली बार मतदाता बनने के लिए उत्साह दिखा है। सुपरवाइजर वासुदेव यादव ने बताया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है।
Trending Videos
शुक्रवार रात 12 बजे तक जिलेभर के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर नाम जोड़ने के लिए 61,709 आवेदन पत्र मिले हैं। जबकि 1,638 मतदाताओं ने अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया है। इसी तरह नाम में गड़बड़ी के मामलों में 16,380 मतदाताओं जरूरी सुधार के लिए आवेदन किए हैं। कोई भी मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए छह फरवरी तक आवेदन कर सकेगा। शनिवार दोपहर डीएम प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय इंद्रापुर और पंडरीकृपाल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ से जानकारी ली। तहसीलदार मनीष कुमार समेत अन्य मौजूद रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पसका व टिकरी संवाद के अनुसार, मेहनौन विधानसभा की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जितेंद्र गौतम ने बूथों का जायजा लिया। इस दौरान बीएलओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही परसपुर के दुरौनी में बीएलओ वेदप्रकाश पांडेय आदि ने मतदाताओं के फाॅर्म भरवाए। लक्ष्छनपुरवा निवासी गफ्फार अली, शाकिर अली, पांडेय पुरवा में पवन कुमार व ममता पांडेय ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता बनने के लिए आवेदन किया। इस दौरान युवाओं में पहली बार मतदाता बनने के लिए उत्साह दिखा है। सुपरवाइजर वासुदेव यादव ने बताया कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ा जा रहा है।
