{"_id":"697e1e192e36c4d5b609c927","slug":"mardaani-3-box-office-collection-rani-mukerji-film-earnings-hike-on-day-2-saturday-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mardaani 3 Collection: ‘मर्दानी 3’ के लिए कैसी रही वीकेंड की शुरुआत? दूसरे दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mardaani 3 Collection: ‘मर्दानी 3’ के लिए कैसी रही वीकेंड की शुरुआत? दूसरे दिन इतनी हुई फिल्म की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:59 PM IST
सार
Mardaani 3 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मर्दानी 3’ की अब दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। जानिए फिल्म के लिए कैसा रहा शनिवार का दिन…
विज्ञापन
1 of 5
मर्दानी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ इन दिनों सिनेमाघरों में बनी हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। अब जानते हैं कि दूसरे दिन शनिवार को कितना रहा ‘मर्दानी 3’ का कलेक्शन?
Trending Videos
2 of 5
फिल्म 'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
दूसरे दिन की कमाई
रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ के अब दूसरे दिन की कमाई सामने आ गई है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ ने 5.95 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इसके साथ ही दो दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 9.95 करोड़ रुपए हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
'मर्दानी 3'
- फोटो : इंस्टाग्राम
4 करोड़ के साथ की थी शुरुआत
‘मर्दानी 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत 4 करोड़ रुपए के साथ की थी। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की ही मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई है। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ था।
4 of 5
बॉर्डर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
‘बॉर्डर 2’ से है मुकाबला
‘मर्दानी 3’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस ‘बॉर्डर 2’ से हो रहा है। ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपए के साथ अपनी शुरुआत की थी। अब आज शनिवार को अपने नौवें दिन ‘बॉर्डर 2’ ने 17.68 करोड़ रुपए की कमाई की। जबकि ‘मर्दानी 3’ अभी तक सिर्फ 5.95 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।
विज्ञापन
5 of 5
मर्दानी 3
- फोटो : यूट्यूब
शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापस आईं रानी
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी 3’ मर्दानी फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई हैं। मल्लिका प्रसाद फिल्म में अम्मा के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म लड़कियों की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।