‘इसे देखना न भूलें’, अक्षय कुमार ने किया रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ का रिव्यू; लोगों से भी की ये खास अपील
Akshay Kumar Reviewed Mardaani 3: अभिनेता अक्षय कुमार ने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ देखने के बाद प्रतिक्रिया दी है। जानिए अक्षय को कैसी लगी रानी की फिल्म…
विस्तार
इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे कर चुकीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में बनी हुई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हो रही है। हालांकि, बॉलीवुड का रानी को पूरा सपोर्ट मिल रहा है। शाहरुख और सलमान के बाद अब अक्षय कुमार ने रानी की ‘मर्दानी 3’ की तारीफ की और लोगों से भी फिल्म देखने की अपील की है।
अक्षय को पसंद आई रानी की फिल्म
अक्षय कुमार ने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने फिल्म और रानी के अभिनय की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘अभिनय की देवी को उनके सबसे दमदार अवतार में देखने जाइए। मैंने फिल्म देखी, मुझे बहुत पसंद आई। इसे देखना न भूलें।’
नील नितिन मुकेश ने भी की तारीफ
अक्षय के अलावा इंडस्ट्री के कई एक्टर-एक्ट्रेस ने ‘मर्दानी 3’ की जमकर तारीफ की है और लोगों से देखने की अपील की है। शाहरुख खान और सलमान खान ने रिलीज के दिन ही ‘मर्दानी 3’ की तारीफ करते हुए पोस्ट साझा की थी। अब अभिनेता नील नितिन मुकेश ने भी एक लंबा नोट लिखकर फिल्म और रानी के अभिनय की प्रशंसा की है। उन्होंने लिखा, ‘आपको सलाम रानी मुखर्जी और ‘मर्दानी3’। आप दमदार, निडर और पूरी तरह से प्रभावशाली हैं। यह सिर्फ आपके बेहतरीन अभिनय में से एक नहीं है, यह इस बात की याद दिलाता है कि आप क्यों बेजोड़ हैं और हमेशा मेरी पसंदीदा रहेंगी। आप पहले से कहीं ज्यादा मजबूत, तेज और खतरनाक लग रही हैं। सिल्वर स्क्रीन की रानी एक बार फिर सबका दिल जीत रही हैं।’
View this post on Instagram
यह खबर भी पढ़ेंः ‘क्रिएटिव फील्ड में काम के घंटे तय नहीं होते’, दीपिका के आठ घंटे काम की मांग पर सौरभ शुक्ला ने दी प्रतिक्रिया
शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापस आईं रानी
अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी 3’ मर्दानी फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म है। इस फिल्म में जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई हैं। मल्लिका प्रसाद फिल्म में अम्मा के किरदार में नजर आई हैं। फिल्म लड़कियों की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है।
