सनी देओल ने टीम के साथ मनाया 'बॉर्डर 2' की बंपर सक्सेस का जश्न; 'बाहुबली' के साथ काटा केक; देखिए वीडियो
Border 2 Box Office Success: फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में लगी है। बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सनी देओल ने हाल ही में अपनी टीम के साथ इसकी सक्सेस का जश्न मनाया।
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। 23 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है। सनी देओल हाल ही में अपनी टीम के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाते दिखे। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे केक काटते दिख रहे हैं।
टीम के साथ खुशियां मनाते दिखे सनी देओल
फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से छाई हुई है। फिल्म की सफलता को सनी देओल ने सेलिब्रेट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें सभी लोग 'हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग' की तर्ज पर गाते दिख रहे हैं, 'हैप्पी बॉर्डर टू यू, हैप्पी बॉर्डर टू यू सनी सर जी'।
'बाहुबली' के साथ काटा केक
इसके बाद सनी देओल केक काटते हैं और कहते हैं, 'मेरे को कोई खिला देगा क्या'? इसके बाद वे अपनी टीम के सदस्य बाहुबली से मिलवाते हैं और कहते हैं, 'बाहुबली यह केक लेकर आए हैं'। बाहुबली सनी देओल को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर फिल्म की सफलता की बधाई देते हैं। टीम के सभी लोगों के चेहरे पर फिल्म की सफलता की खुशी साफ देखी जा सकती है।
निर्देशक अनुराग सिंह का जताया आभार
इसके अलावा सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक अन्य वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह का आभार जताते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा है, 'मुझे एक्सपोज करने के लिए धन्यवाद। आई लव यू, अनुराग। ढाई किलो के हाथ और 5 किलो के दिल वाले आदमी का अनदेखा पहलू। दहाड़ लेजेंडरी है। लेकिन हंसी भी वैसी ही है जो सेट पर रौनक ला देती है। आप स्क्रीन पर जो पावर लाते हैं, उससे लेकर सेट पर जो गर्माहट लाते हैं, हर दिन आपके साथ काम करना खुशी की बात रही है।
'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एक तरफ फिल्म के हीरो सनी दओले, वरुण, अहान और दिलजीत के काम की तारीफ हो रही हैं, तो फिल्म की महिला कलाकारों, मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह ने भी अपने अभिनय से महफिल लूट ली। बात करें फिल्म 'बॉर्डर 2' के कलेक्शन की तो कल शुक्रवार को आठवें दिन इसकी कमाई 10.75 करोड़ रुपये रही थी। फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 241.5 करोड़ रुपये हो चुका है।
