सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo

Mega Budget Movies: ये हैं बॉलीवुड की मेगा बजट फिल्में, निर्माताओं ने पानी की तरह बहाया पैसा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sat, 31 Jan 2026 07:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Mega Budget Films: केंद्रीय वित्त मंत्री रविवार 01 फरवरी को 2026-27 का आम बजट पेश करेंगी। बजट में देश को क्या नई सौगात मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। मगर, बात जब बजट की हो रही हो तो इस बहाने बॉलीवुड की कुछ मेगा बजट फिल्मों पर नजर डालते हैं।

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
मेगा बजट फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों की संख्या में फिल्में बनती हैं। एक्शन से लेकर, कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक मूवीज बनाई जाती हैं। इन फिल्मों को शानदार बनाने के लिए शानदार स्टारकास्ट ली जाती है। साथ ही, बजट भी अच्छा रखा जाता है। सेट के डिजाइन से लेकर सितारों के कॉस्ट्यूम तक हर चीज पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें बनाने में मोटी रकम खर्च की गई थी। जानिए

Trending Videos

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
मुगल-ए-आजम - फोटो : सोशल मीडिया

मुगल-ए-आजम
मुगल-ए-आजम को भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में शामिल किया जाता है। के आसिफ के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक है, जिसमें दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर ने दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। इस फिल्म के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार म्यूजिकल सीक्वेंस 'प्यार किया तो डरना क्या' को फिल्माने के लिए 15 लाख रुपये का सेट तैयार किया गया था। साल 1960 में आई 'मुगल-ए-आजम' फिल्म की लागत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
देवदास - फोटो : सोशल मीडिया

देवदास
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी देवदास, उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। इस प्रेम कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए संजय की टीम ने काफी मेहनत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवदास के लिए सेट को डिजाइन करने में नौ महीने लगे थे। इसे बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। जानकारी के अनुसार केवल चंद्रमुखी का कोठा बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। 'देवदास' शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित है, जिसमें भंसाली ने अपने अनुभव को जोड़ते हुए पानी की तरह पैसा बहाया था। इसी वजह से 'देवदास' का बजट 50 करोड़ तक जा पहुंचा था। 

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
बॉम्बे वेलवेट - फोटो : सोशल मीडिया

बॉम्बे वेलवेट
बॉम्बे वेलवेट का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म से निर्देशक, दर्शकों को 60 के दशक वाली मुंबई से रूबरू कराना चाहते थे। यही वजह थी कि इस फिल्म के सेट पर उन्होंने पानी की तरह पैसा बहाया। पूरी फिल्म की शूटिंग श्रीलंका के कोलंबो में की गई थी, जहां अनुराग ने पुराने बॉम्बे को दिखाने के लिए कथित तौर पर करोड़ों खर्च किए जिससे फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। बताया जाता है कि फिल्म का सेट तैयार करने में 11 महीने का समय लगा था। 

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
प्रेम रतन धन पायो - फोटो : सोशल मीडिया

प्रेम रतन धन पायो
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी प्रेम रतन धन पायो की कहानी राज घराने के इर्द गिर्द बुनी गई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से इसे रॉयल तरीके से पेश करने की कोशिश की गई थी। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में सबसे ज्यादा खर्च राजस्थान में विशाल किलों और अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग के लिए किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के निर्माताओं ने करीब 13-15 करोड़ रुपये सेट पर खर्च किए थे।

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
साल 2026 की मेगा बजट फिल्में - फोटो : सोशल मीडिया

साल 2026 की मेगा बजट फिल्में
इस साल कई शानदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। कुछ फिल्में अपने भारी-भरकम बजट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जानिए

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
फिल्म 'धुरंधर' - फोटो : X

'धुरंधर 2'

आदित्य धर निर्देशित रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, माधवन और संजय दत्त की 'धुरंधर' ब्लॉकबस्टर रही। इसके दूसरे पार्ट 'धुरंधर 2' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो इस साल मार्च में रिलीज होगा। 

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
फिल्म किंग - फोटो : इंस्टाग्राम@iamsrk

'किंग'

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' का कथित बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। 

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
रामायण - फोटो : X

'रामायण' 

निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' का कथित बजट लगभग 900 करोड़ रुपये के आस पास है। 'रामायण' का पहला भाग इस साल दिवाली पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। इसमें रणबीर कपूर (भगवान राम), यश (रावण), और साई पल्लवी (माता सीता) के किरदार में नजर आएंगे।

Union Budget 2026: Mega Budget Bollywood Films Mughal E Azam to Devdas Bombay Velvet Prem Ratan Dhan Payo
फिल्म 'वाराणसी' - फोटो : सोशल मीडिया

'वाराणसी' 

एस.एस. राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 1300 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू नजर आएंगे। इसके अलावा यश अभिनीत फिल्म 'टॉक्सिक' भी हाई मेगा बजट फिल्म है। यह 19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed