Border 2 Box Office: 'मर्दानी' के सामने नहीं दबी 'बॉर्डर 2' की दहाड़; दूसरे शनिवार भी बटोरे नोट
Border 2 Collection Day 9: फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को आज शनिवार को नौ दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है? जानिए
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' का पहला सप्ताह सिनेमाघरों में शानदार रहा। इस फिल्म ने 23 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक दी थी। शुरुआती चार दिन कोई मजबूत फिल्म आसपास नहीं होने के चलते, इसकी खूब चांदी रही। ओपनिंग डे के बाद, शनिवार और रविवार को जमकर कमाई की। फिर सोमवार को गणतंत्र दिवस की छु्ट्टी पर भी रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया। फिल्म अब दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। जानिए इसका कलेक्शन
पहले वीक का कलेक्शन
सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले सप्ताह इसका टोटल कलेक्शन 224.25 करोड़ रुपये रहा। कल दूसरे शुक्रवार को यानी आठवें दिन इसकी कमाई में मामूली गिरावट आई थी। फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
नौवें दिन 'बॉर्डर 2' ने कितना किया कारोबार?
शनिवार को 'बॉर्डर 2' की कमाई में इजाफा दर्ज हुआ है। खबर लिखे जाने तक सैकनिल्क पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 13.21 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 248.21 करोड़ रुपये हो चुका है।
'मर्दानी 3' के सामने भी 'बॉर्डर 2' की दहाड़
कल शुक्रवार को 'बॉर्डर 2' के सामने रानी मुखर्जी की लोकप्रिय फ्रेंचाईजी की तीसरी कड़ी 'मर्दानी 3' रिलीज हुई। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी रानी की फिल्म को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि, इस मजबूत फिल्म के सामने भी 'बॉर्डर 2' सिर उठाए कलेक्शन जुटा रही है। फिल्म 'बॉर्डर 2' को करीब 250 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
क्या है 'बॉर्डर 2' की कहानी?
फिल्म 'बॉर्डर 2' का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। इसे टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'बॉर्डर 2' इमोशंस से भरी वॉर फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।
