Valentine Special: फिर लौट रहे हैं 'राधे भैया'; मोहब्बत के महीने में 'तेरे नाम' सहित ये फिल्में देंगी दस्तक
Valentine Special Re-Release: साल 2003 में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'तेरे नाम' रिलीज हुई थी। फिल्म से सलमान खान का हेयरस्टाइल खूब लोकप्रिय हुआ था। यह फिल्म 23 साल बाद फिर दस्तक देने जा रही है।
विस्तार
फरवरी के महीने में वैलेंटाइन आता है। इस मौके पर यूं तो कई नई फिल्में रिलीज होती हैं, मगर कई साल पुरानी फिल्में अगर दस्तक दें तो? ऐसा होने जा रहा है। सलमान खान की 'तेरे नाम' 23 साल बाद री-रिलीज हो रही है। इसके अलावा दो अन्य फिल्में भी लिस्ट में शामिल हैं। जानिए
कब रिलीज होगी 'तेरे नाम'?
सलमान खान यूं तो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर सुर्खियों में हैं। मगर, इसकी रिलीज से पहले दर्शकों के सामने उनकी हिट फिल्म 'तेरे नाम' आ रही है। इस फिल्म में सलमान खान ने राधे भैया का किरदार अदा किया था। वे एक जुनूनी आशिक की भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में सलमान के अपोजिट भूमिका चावला थीं। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को एक बार फिर थिएटर्स में लगने वाली है।
24 साल 'देवदास' देगी दस्तक
इसके अलावा दो अन्य कल्ट फिल्में भी वर्षों बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर रुख कर रही हैं। ये फिल्में हैं 'देवदास' और 'युवा'। साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय अभिनीत 'देवदास' 06 फरवरी से थिएटर्स में एक बार फिर देखी जा सकेगी। यह फिल्म करीब 24 साल बाद दर्शकों के बीच फिर वापसी करेगी। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी 'देवदास' एक मेगा बजट फिल्म है, जिसके डायलॉग से लेकर कलाकारों के अभिनय तक सबकुछ कमाल है।
'युवा' कब होगी रिलीज?
'तेरे नाम' और 'देवदास' के अलावा मणिरत्नम की फिल्म 'युवा' भी री-रिलीज होगी। यह फिल्म 20 फरवरी को एक बार फिर सिनेमाघरों में सजने जा रही है। अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन स्टारर यह क्राइम थ्रिलर फिल्म युवाओं की बगावत दिखाती है। बता दें कि बीते वर्ष वैलेंटाइन वाले महीने में 'सनम तेरी कसम' रिलीज हुई थी और काफी पसंद की गई थी। देखना दिलचस्प होगा कि ये तीनों फिल्में दर्शकों को कितना आकर्षित कर पाती हैं!
