{"_id":"697e47c83783e9642a0dce95","slug":"1024-candidates-will-appear-for-the-sanskrit-board-examination-at-six-examination-centres-gonda-news-c-100-1-gon1001-151280-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: छह परीक्षा केंद्रों पर 1024 परीक्षार्थी देंगे संस्कृत बोर्ड की परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: छह परीक्षा केंद्रों पर 1024 परीक्षार्थी देंगे संस्कृत बोर्ड की परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित संस्कृत बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले में 19 फरवरी से पूर्व मध्यमा द्वितीय खंड एवं उत्तर मध्यमा प्रथम खंड की परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। इसके लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1024 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
जिले में वर्तमान में संस्कृत बोर्ड से संबद्ध 21 इंटर कॉलेज संचालित हैं। इन सभी संस्थानों के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा छह केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें शीतला प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज, राजकीय हाईस्कूल मुड़ेरवा माफी, राजकीय बालिका हाईस्कूल पेड़ारन, श्री सुमन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक, महर्षि जमदग्नि संस्कृत विद्यालय अमदही तथा श्री विद्वत परिषद संस्कृत महाविद्यालय करनैलगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा संचालन की तैयारियों के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 10 हजार उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 19 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक चलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। सफल परीक्षा आयोजन से न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि जिले में संस्कृत शिक्षा को भी नई पहचान मिलेगी।
सीसीटीवी व वॉइस रिकॉर्डर से होगी निगरानी
संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड की तर्ज पर सख्त निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है, जो परीक्षा अवधि में लगातार भ्रमण करेंगे।
Trending Videos
जिले में वर्तमान में संस्कृत बोर्ड से संबद्ध 21 इंटर कॉलेज संचालित हैं। इन सभी संस्थानों के विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा छह केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें शीतला प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोतीगंज, राजकीय हाईस्कूल मुड़ेरवा माफी, राजकीय बालिका हाईस्कूल पेड़ारन, श्री सुमन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटियाथोक, महर्षि जमदग्नि संस्कृत विद्यालय अमदही तथा श्री विद्वत परिषद संस्कृत महाविद्यालय करनैलगंज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा संचालन की तैयारियों के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 10 हजार उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये परीक्षाएं 19 फरवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक चलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। सफल परीक्षा आयोजन से न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि जिले में संस्कृत शिक्षा को भी नई पहचान मिलेगी।
सीसीटीवी व वॉइस रिकॉर्डर से होगी निगरानी
संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं यूपी बोर्ड की तर्ज पर सख्त निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैठने की उचित व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नकल पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उड़नदस्तों का गठन भी किया गया है, जो परीक्षा अवधि में लगातार भ्रमण करेंगे।
