सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Suryakumar Yadav named Player of the Series statement winning t20i series

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', विराट कोहली और वानिंदु हसरंगा के खास क्लब में शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 31 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती, जिसमें शानदार प्रदर्शन के लिए सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।

IND vs NZ: Suryakumar Yadav named Player of the Series statement winning t20i series
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम कर लिया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। इसी के साथ भारतीय कप्तान ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
Trending Videos

SKY ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस सीरीज में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पांच मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 242 रन बनाए। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से नवाजा गया। सूर्यकुमार अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा की बराबरी कर ली है। यह सूर्यकुमार यादव का छठा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड' है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

इस सीरीज में सूर्यकुमार ने बनाए सर्वाधिक रन
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह पल उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा, 'यह बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। यह साल काफी लंबा रहा और ऐसे लम्हों का मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था। मैंने हमेशा सपना देखा था कि एक दिन यह वक्त जरूर आएगा। मैं अपनी दिनचर्या और अपने रूटीन पर भरोसा करता रहा। मुझे पता था कि मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं था, बस रन नहीं बन पा रहे थे।'

अपने कठिन दौर को याद करते हुए सूर्यकुमार ने कहा, 'पिछले एक साल तक ऐसा लगा जैसे आसमान नीला ही नहीं था। लेकिन यही जिंदगी है, यही खेल का सफर है। मैंने खुद को समझने की कोशिश की, गलतियों पर काम किया। कुछ समय दोस्तों के साथ बिताया, उन्होंने मुझे जरूरी बातें समझाईं। मुझे पूरा भरोसा था कि अगर मैं छोटी-छोटी चीजें सही करता रहूं, तो मेरा समय जरूर आएगा।'

विश्व कप पर क्या बोले कप्तान?
टी20 विश्व कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर सीरीज नाम करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। कप्तान ने विश्व कप को लेकर उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। सूर्यकुमार ने कहा, 'चाहे जीत हो या हार, हर मैच से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। अब हम पिछले मैचों का विश्लेषण करेंगे और फिर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed