{"_id":"697e36c1e2554ab6420dc126","slug":"ind-vs-nz-5th-t20-highlights-2026-india-vs-new-zealand-t20-today-match-scorecard-result-key-highlights-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, पांचवें टी20 में कीवियों को 46 रन से हराया; ईशान-SKY के बाद अर्शदीप चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, पांचवें टी20 में कीवियों को 46 रन से हराया; ईशान-SKY के बाद अर्शदीप चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:37 PM IST
सार
IND vs NZ T20 Highlights : भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 225 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।
भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। शनिवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ईशान किशन की शतकीय और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। यह उनका बांग्लादेश (297/6) और श्रीलंका (283/1) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 225 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। उनके लिए फिन एलन ने 80 रनों की पारी खेली।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे बड़े स्कोर
स्कोर
विपक्षी टीम
मैदान
साल
297/6
बांग्लादेश
हैदराबाद
2024
283/1
दक्षिण अफ्रीका
जोहानिसबर्ग
2024
271/5
न्यूजीलैंड
तिरुवनंतपुरम
2026
260/5
श्रीलंका
इंदौर
2017
247/9
इंग्लैंड
वानखेड़े
2025
Trending Videos
2 of 8
फिन एलन
- फोटो : PTI
एलन ने न्यूजीलैंड को दिलाई शानदार शुरुआत
271 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत जरूर की, लेकिन लगातार विकेट गिरने के कारण वह मुकाबले में कभी भी पूरी तरह पकड़ नहीं बना सकी। ओपनर फिन एलन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों पर शुरुआती ओवरों में दबाव बनाया। एलन ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक चौके-छक्के शामिल थे। उन्होंने खास तौर पर अर्शदीप सिंह को निशाना बनाया और शुरुआती दो ओवरों में उनसे जमकर रन बटोरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : PTI
एलन को रचिन रवींद्र (30 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई, जिससे न्यूजीलैंड की उम्मीदें कुछ देर के लिए जिंदा दिखीं। हालांकि, एलन के आउट होते ही कीवी पारी की लय पूरी तरह बिगड़ गई। इसके बाद भारतीय स्पिनरों अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने रन गति पर लगाम कसते हुए लगातार विकेट चटकाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज बड़े स्कोर की चुनौती के सामने टिक नहीं सके और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
4 of 8
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : PTI
अर्शदीप ने पांच विकेट झटके
अंतिम ओवरों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार वापसी करते हुए कहर बरपाया। शुरुआती ओवरों में महंगे साबित होने के बावजूद अर्शदीप ने अंतिम तीन ओवरों में चार विकेट झटकते हुए कुल 5 विकेट (5/51) अपने नाम किए। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 225 रन पर ऑलआउट हो गई और इस तरह वह लक्ष्य से 46 रन पीछे रह गई। बड़े स्कोर के दबाव और भारतीय गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने न्यूजीलैंड की टीम अंततः घुटने टेकने पर मजबूर हो गई।
विज्ञापन
5 of 8
संजू सैमसन
- फोटो : PTI
सैमसन फिर फ्लॉप हुए
इससे पहले, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए टी20 क्रिकेट का एक और यादगार प्रदर्शन किया। हालांकि, शुरुआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही और संजू सैमसन एक बार फिर असफल रहे। वह सिर्फ 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रनों की तेज पारी खेलकर पारी को गति देने की कोशिश की, लेकिन अतिरिक्त उछाल के चलते वह भी फर्ग्यूसन का शिकार बने। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 54 रन पर दो विकेट था।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।