सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records

IND vs NZ Records: भारत का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर, ईशान का पहला शतक; कप्तान सूर्यकुमार के नाम ये कीर्तिमान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 31 Jan 2026 08:50 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल तैयार किया। भारत ने इस मुकाबले में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना तीसरा सबसे बड़ा टोटल तैयार किया। भारत ने इस मुकाबले में पांच विकेट पर 271 रन बनाए। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर भी है।
Trending Videos

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर
टी20 विश्व कप 2026 से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है। इसके बाद सात फरवरी से टीम इंडिया श्रीलंका के साथ वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी करती नजर आएगी। 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने पांचवें मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। टीम ने 271 रनों का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। यह भारत का बांग्लादेश (297/6) और श्रीलंका (283/1) के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे बड़े स्कोर

स्कोर विपक्षी टीम मैदान साल
297/6 बांग्लादेश हैदराबाद 2024
283/1 दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग 2024
271/5 न्यूजीलैंड तिरुवनंतपुरम 2026
260/5 श्रीलंका इंदौर 2017
247/9 इंग्लैंड वानखेड़े 2025

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
ईशान किशन-हार्दिक पांड्या - फोटो : PTI
ईशान किशन का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला टी20 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 42 गेंदों में 103 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में ईशान ने 6 चौके और 10 लंबे छक्के लगाए। चौथे टी20 में चोट के कारण बाहर रहने के बाद लौटे किशन ने शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया और मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट खेले।

कैसे आया ईशान किशन का शतक?
ईशान किशन ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया और इसके बाद उन्होंने रफ्तार और तेज कर दी। 12वें ओवर में लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के एक ही ओवर में उन्होंने 29 रन बटोरे, जिसमें चौके और छक्कों की झड़ी लगी रही। इसके बाद मिचेल सेंटनर की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर ईशान ने 42 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। सैकड़ा पूरा करने के बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ जश्न मनाया।

ईशान किशन के नाम बने बड़े रिकॉर्ड
  • ईशान किशन का यह शतक कई रिकॉर्ड्स के साथ आया।
  • 42 गेंदों में शतक भारत की ओर से पांचवां सबसे तेज टी20 शतक रहा।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है।
  • यह ऑल टाइम टी20 क्रिकेट में सातवां सबसे तेज शतक भी रहा।
  • इस पारी के साथ ईशान किशन ने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे कर लिए।
  • यह पारी उनके टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
सूर्यकुमार यादव-ईशान किशन - फोटो : BCCI
सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की रिकॉर्ड साझेदारी
ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंदों में 137 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2017 में दिल्ली में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 158 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गई।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
सूर्यकुमार यादव - फोटो : PTI
कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम भी रिकॉर्ड
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए। सूर्यकुमार यह मुकाम 1822 गेंदों में हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

IND VS NZ: India vs Newzealand t20i series fifth match highest total ishan kishan century records
ईशान किशन-हार्दिक पांड्या - फोटो : PTI
अंत में हार्दिक पांड्या की तेज फिनिश
ईशान किशन के आउट होने के बाद भी भारत का रन फ्लो नहीं रुका। हार्दिक पांड्या ने अंत के ओवरों में 17 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में चौथी बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहा और टीम ने 5 विकेट पर 271 रन का विशाल टोटल खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed