{"_id":"697d7936372945984002e56b","slug":"ind-vs-nz-5th-t20-2026-team-preview-india-vs-new-zealand-squad-players-match-venue-record-and-stats-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ T20 Preview: विश्व कप से पहले अंतिम योजनाओं को परखेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के साथ पांचवां टी20 आज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ T20 Preview: विश्व कप से पहले अंतिम योजनाओं को परखेगी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के साथ पांचवां टी20 आज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 Jan 2026 09:08 AM IST
विज्ञापन
सार
IND vs NZ 5th T20 Team Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पांच मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। अगले सप्ताह से टी20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, उससे पहले दोनों टीमों के पास अपनी तैयारियों को परखने का यह आखिरी अवसर होगा।
भारत बनाम न्यूजीलैंड
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
न्यूजीलैंड के साथ पांचवां और अंतिम टी20 मैच विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास अपनी योजनाओं को परखने अंतिम मौका होगा। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में सीरीज के परिणाम के लिहाज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत 3-1 की बढ़त पर है और सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बड़े मनोबल के साथ विश्व कप का अभियान शुरू करना चाहेगी।
Trending Videos
सैमसन की फॉर्म और अक्षर की फिटनेस बनी चिंता
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ओपनर संजू सैमसन की फॉर्म और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस है। तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम सैमसन का घरेलू मैदान है। उम्मीद है कि घरेलू समर्थन के बीच सैमसन का बल्ला जमकर बोलेगा। वहीं, पहले टी20 में अंगुली चोटिल कराने वाले अक्षर इस मैच के बाद से नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को संजू को अभ्यास कराया। फिट होने पर टीम प्रबंधन उन्हें आजमाना चाहेगा। प्रयोग के लिहाज से भारत ने पिछले मैच में पांच मुख्य गेंदबाजों को खिलाया और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई। पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ T20 Live Streaming: विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगा भारत, जानें कहां देख सकेंगे मैच
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ओपनर संजू सैमसन की फॉर्म और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस है। तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम सैमसन का घरेलू मैदान है। उम्मीद है कि घरेलू समर्थन के बीच सैमसन का बल्ला जमकर बोलेगा। वहीं, पहले टी20 में अंगुली चोटिल कराने वाले अक्षर इस मैच के बाद से नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को संजू को अभ्यास कराया। फिट होने पर टीम प्रबंधन उन्हें आजमाना चाहेगा। प्रयोग के लिहाज से भारत ने पिछले मैच में पांच मुख्य गेंदबाजों को खिलाया और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई। पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ T20 Live Streaming: विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगा भारत, जानें कहां देख सकेंगे मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
सैमसन का डगमगाया है आत्मविश्वास
प्रबंधन की नजर सैमसन पर रहेगी। वह इस सीरीज में सिर्फ 40 रन बना पाए हैं। फॉर्म के बजाय उनकी तकनीकी कमजोरी चिंता का विषय है जिससे उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है। बीसीसीआई की ओर से साझा वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि वह इस हिस्से में सुपरस्टार हैं।
प्रबंधन की नजर सैमसन पर रहेगी। वह इस सीरीज में सिर्फ 40 रन बना पाए हैं। फॉर्म के बजाय उनकी तकनीकी कमजोरी चिंता का विषय है जिससे उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है। बीसीसीआई की ओर से साझा वीडियो से यह स्पष्ट हो गया है कि वह इस हिस्से में सुपरस्टार हैं।
क्या मायने रखेगी जीत?
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Playing 11: विश्व कप से पहले सैमसन के पास फॉर्म में आने का आखिरी मौका, क्या ईशान-अक्षर करेंगे वापसी?
- भारत टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच सात फरवरी को मुंबई में खेलेगा। देखा जाए तो भारत इस मैच को औपचारिकता नहीं मानेगा।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत से टीम का आत्मविश्वास और ज्यादा बढ़ेगा।
- विश्व कप से पहले टीम की एक और चिंता तीन खिलाड़ियों का चोटिल होना है।
- अक्षर सीरीज में शामिल हैं, जबकि इस सीरीज के पहले से तिलक और वाशिंगटन सुंदर रिहैब से गुजर रहे हैं। इन तीनों ही क्रिकेटरों को विश्व कप से पहले आजमाने का मौका नहीं मिला है।
- इस लिहाज से टीम प्रबंधन की कोशिश रहेगी कि टीम के बाकी सभी खिलाड़ी पूरी लय और फॉर्म के साथ विश्व कप में उतरें।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Playing 11: विश्व कप से पहले सैमसन के पास फॉर्म में आने का आखिरी मौका, क्या ईशान-अक्षर करेंगे वापसी?
न्यूजीलैंड को तिरुवनंतपुरम में पहले हरा चुका है भारत
न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में हर हाल में जीत पाना चाहेगी। मेहमान पहले तीन मैचों में भारत के आक्रामक रवैये के सामने बेबस नजर आए, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादम को आउट करने के बाद, न्यूजीलैंड के गेंदबाज शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद बाकी बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। उन्हें पता चल गया है कि यह भारतीय टीम अजेय नहीं है और 3-2 का अंतर उन्हें विश्व कप के लिए मानसिक रूप से मजबूत करेगा। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत 2017 में न्यूजीलैंड को टी20 में हरा चुका है।
न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में हर हाल में जीत पाना चाहेगी। मेहमान पहले तीन मैचों में भारत के आक्रामक रवैये के सामने बेबस नजर आए, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादम को आउट करने के बाद, न्यूजीलैंड के गेंदबाज शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद बाकी बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। उन्हें पता चल गया है कि यह भारतीय टीम अजेय नहीं है और 3-2 का अंतर उन्हें विश्व कप के लिए मानसिक रूप से मजबूत करेगा। ग्रीनफील्ड स्टेडियम में भारत 2017 में न्यूजीलैंड को टी20 में हरा चुका है।
