सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Pakistan PM Shehbaz Sharif Mocked by Aakash Chopra Over ‘Electrifying’ Win Against Australia’s B Team

पाकिस्तान की फिर किरकिरी!: '170 बनाकर 20 रन की जीत पर इतना जश्न?' आकाश चोपड़ा का PM शहबाज शरीफ को करारा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 30 Jan 2026 04:26 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने तीखा जवाब दिया। चोपड़ा ने जीत को जरूरत से ज्यादा महिमामंडित करने पर सवाल उठाते हुए याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में अपनी बी टीम के साथ खेल रहा है। वर्ल्ड कप से पहले यह वाकया एक बार फिर दिखाता है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की जंग मैदान के बाहर भी उतनी ही तेज है।

Pakistan PM Shehbaz Sharif Mocked by Aakash Chopra Over ‘Electrifying’ Win Against Australia’s B Team
आकाश चोपड़ा और शहबाज शरीफ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से ठीक पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की तनातनी एक बार फिर सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गई। इस बार विवाद की वजह बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जिनकी एक पोस्ट पर भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने तीखा और बेबाक जवाब दिया।
Trending Videos

जीत के बाद शहबाज शरीफ का जोशीला संदेश
पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर टीम के साथ-साथ पीसीबी नेतृत्व की भी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पाकिस्तान को बधाई। मैं पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

आकाश चोपड़ा का सम्मान के साथ जवाब
शहबाज शरीफ की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा आकाश चोपड़ा का जवाब। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर चोपड़ा ने जीत को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर सवाल उठाए। आकाश चोपड़ा ने जवाब में लिखा, 'पूरे सम्मान के साथ… यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच था। उनके कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर आए ही नहीं। 170 रन के मैच में 20+ रन की जीत को इलेक्ट्रिफाइंग कहना ठीक नहीं है।'

ऑस्ट्रेलिया की कमजोर टीम, कई स्टार बाहर
चोपड़ा के तर्क को आंकड़ों का भी समर्थन मिलता है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अपने कई बड़े नामों के बिना पाकिस्तान पहुंचा है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं, नियमित कप्तान मिचेल मार्श भी पहले मुकाबले में नहीं खेले और टीम की कमान ट्रेविस हेड के हाथों में रही।
 

मैच का हाल: साधारण स्कोर, साधारण जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146/8 रन ही बना सकी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, 'कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मिड-स्कोरिंग मैच में 22 रन की जीत को राष्ट्रीय गौरव का पल बताना अतिशयोक्ति है।'

वर्ल्ड कप से पहले माहौल गरम
यह पूरा विवाद ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा है और उस पर आर्थिक जोखिम का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के बहिष्कार करने पर आईसीसी एक्शन ले सकता है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पोस्ट और उस पर भारत से आई प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में मुकाबला सिर्फ मैदान पर नहीं, डिजिटल माध्यम पर भी उतना ही तीखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed