पाकिस्तान की फिर किरकिरी!: '170 बनाकर 20 रन की जीत पर इतना जश्न?' आकाश चोपड़ा का PM शहबाज शरीफ को करारा जवाब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने तीखा जवाब दिया। चोपड़ा ने जीत को जरूरत से ज्यादा महिमामंडित करने पर सवाल उठाते हुए याद दिलाया कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में अपनी बी टीम के साथ खेल रहा है। वर्ल्ड कप से पहले यह वाकया एक बार फिर दिखाता है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की जंग मैदान के बाहर भी उतनी ही तेज है।
विस्तार
पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर टीम के साथ-साथ पीसीबी नेतृत्व की भी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए टीम पाकिस्तान को बधाई। मैं पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और उनकी टीम के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं। यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।'
शहबाज शरीफ की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा आकाश चोपड़ा का जवाब। अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर चोपड़ा ने जीत को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर सवाल उठाए। आकाश चोपड़ा ने जवाब में लिखा, 'पूरे सम्मान के साथ… यह ऑस्ट्रेलिया की बी टीम के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 मैच था। उनके कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरे पर आए ही नहीं। 170 रन के मैच में 20+ रन की जीत को इलेक्ट्रिफाइंग कहना ठीक नहीं है।'
चोपड़ा के तर्क को आंकड़ों का भी समर्थन मिलता है। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में अपने कई बड़े नामों के बिना पाकिस्तान पहुंचा है। पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। इतना ही नहीं, नियमित कप्तान मिचेल मार्श भी पहले मुकाबले में नहीं खेले और टीम की कमान ट्रेविस हेड के हाथों में रही।
Pakistani-yo ki choti choti Khushiya 😄
— Ajay Jadeja (@AjayJadeja171) January 30, 2026
First time seeing a PM's tweet after winning the 1st match of a bilateral series 😂
Carry on Sir 😆 https://t.co/mxgRybw5x3
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 146/8 रन ही बना सकी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, 'कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मिड-स्कोरिंग मैच में 22 रन की जीत को राष्ट्रीय गौरव का पल बताना अतिशयोक्ति है।'
यह पूरा विवाद ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा है और उस पर आर्थिक जोखिम का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान के बहिष्कार करने पर आईसीसी एक्शन ले सकता है। ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पोस्ट और उस पर भारत से आई प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट में मुकाबला सिर्फ मैदान पर नहीं, डिजिटल माध्यम पर भी उतना ही तीखा है।