{"_id":"697b84d0d11cbf921700e7db","slug":"pakistan-vs-australia-1st-t20i-match-reports-and-result-highlights-gaddafi-stadium-lahore-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs AUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में समाप्त किया जीत का सूखा, 2650 दिन बाद हराया; सईम चमके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs AUS: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में समाप्त किया जीत का सूखा, 2650 दिन बाद हराया; सईम चमके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान के लिए यह जीत बेहद खास है क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को टी20 में 2650 दिन बाद हराया है।
पाकिस्तान टीम
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
सईम अयूब के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में जीत का सूखा समाप्त कर लिया है। पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से हराया। पाकिस्तान की कंगारू टीम के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सात साल से अधिक समय बाद यह पहली जीत है। पाकिस्तान ने 2650 दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 में मात दी है। टी20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करने से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ेगा।
Trending Videos
सईम का ऑलराउंड प्रदर्शन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज सईम ने 22 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। पाकिस्तान ने फिर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन पर रोक लिया। पाकिस्तान के लिए सईम ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और दो विकेट झटके। सईम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज सईम ने 22 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। पाकिस्तान ने फिर ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन पर रोक लिया। पाकिस्तान के लिए सईम ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और दो विकेट झटके। सईम को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन ने सधी हुई पारियां खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हालांकि, अंत में जेवियर बार्टलेट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। बार्टलेट 25 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ग्रीन ने 36 और हेड ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम के अलावा अबरार अहमद ने दो विकेट झटके, जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और कैमरन ग्रीन ने सधी हुई पारियां खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। हालांकि, अंत में जेवियर बार्टलेट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए। बार्टलेट 25 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ग्रीन ने 36 और हेड ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सईम के अलावा अबरार अहमद ने दो विकेट झटके, जबकि शादाब खान और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला।
आगा-सईम के बीच शानदार साझेदारी
इससे पहले, कप्तान सलमान आगा और सईम के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई जिससे पाकिस्तान चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका। सईम के अलावा आगा ने 27 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 24, उस्मान खान ने 18, फखर जमां ने 10 और शादाब खान ने एक रन का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद नवाज 15 और सलमान मिर्जा चार रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने चार विकेट लिए, जबकि बार्टलेट और माहिल बियर्डमैन को दो-दो विकेट मिले।
इससे पहले, कप्तान सलमान आगा और सईम के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई जिससे पाकिस्तान चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सका। सईम के अलावा आगा ने 27 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 24, उस्मान खान ने 18, फखर जमां ने 10 और शादाब खान ने एक रन का योगदान दिया। वहीं, मोहम्मद नवाज 15 और सलमान मिर्जा चार रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जांपा ने चार विकेट लिए, जबकि बार्टलेट और माहिल बियर्डमैन को दो-दो विकेट मिले।