सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Suresh Raina Warns PCB Chief Mohsin Naqvi Over T20 World Cup Boycott Threats, says this on Bangladesh

T20 WC: बांग्लादेश-पाकिस्तान के ड्रामे पर सुरेश रैना का करारा वार! नकवी की गीदड़भभकी पर बोले- ICC छोड़ेगा नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 30 Jan 2026 12:04 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार विवाद पर सुरेश रैना ने बांग्लादेश को जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। रैना ने कहा कि भारत में सुरक्षा पूरी थी और टूर्नामेंट से दूर रहने पर आईसीसी सख्त कार्रवाई कर सकता है। उनके मुताबिक, भारत में न खेलना क्रिकेटिंग, सांस्कृतिक और व्यावसायिक, तीनों स्तरों पर बड़ा नुकसान है।

Suresh Raina Warns PCB Chief Mohsin Naqvi Over T20 World Cup Boycott Threats, says this on Bangladesh
सुरेश रैना ने पाकिस्तान-बांग्लादेश पर दो टूक बयान दिया - फोटो : ANI/Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 को बहिष्कार करने की पाकिस्तान की गीदड़भभकियों पर भारत के पूर्व स्टार और विश्व कप विजेता क्रिकेटर सुरेश रैना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रैना ने इस पूरे संकट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को साफ चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट से दूर रहने की सोच उन्हें काफी महंगी पड़ सकती है।
Trending Videos

बांग्लादेश विवाद की जड़ और आईसीसी का फैसला
विवाद तब भड़का जब बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इनकार कर दिया। आईसीसी ने उनकी मांग खारिज की और अंततः बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। रैना ने सुरक्षा दावों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भारत में सभी इंतजाम मौजूद थे। रैना ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'भारत में सुरक्षा पूरी थी, सब कुछ मौजूद था। जो बांग्लादेश के साथ हुआ, उसमें गलती उन्हीं की है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'भारत आते तो बहुत कुछ मिलता'
रैना का मानना है कि बांग्लादेश ने क्रिकेटिंग नजरिए से भी बड़ा नुकसान किया। उन्होंने कहा, 'अगर बांग्लादेश भारत आता तो तस्वीर अलग होती। उनकी टीम बहुत मजबूत है, खासकर स्पिनर्स यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। वे बहुत कुछ खो देंगे।' अपने अनुभव साझा करते हुए रैना ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2016 टी20 वर्ल्ड कप का जिक्र किया और भारत के माहौल को त्योहार बताया। रैना ने कहा, 'भारत में वर्ल्ड कप खेलना किसी त्योहार से कम नहीं होता। हर टीम को इसका हिस्सा बनना चाहिए।'

मोहसिन नकवी को सीधी चेतावनी
पाकिस्तान द्वारा एकजुटता बहिष्कार या भारत के खिलाफ मैच न खेलने की अटकलों के बीच रैना ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को साफ संदेश दिया। उन्होंने कहा, 'आईसीसी चेयरमैन पहले ही साफ कह चुके हैं- जो टीमें भारत नहीं आएंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।' रैना ने यह भी जोड़ा कि भारत में नहीं खेलने का मतलब है व्यावसायिक और सांस्कृतिक तौर पर भारी नुकसान उठाना।

डिफेंडिंग चैंपियन भारत, फिर दूरी क्यों?
रैना ने कहा कि जब भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और दुनिया की टॉप टीम है, तो उससे बचना फैंस और क्रिकेट, दोनों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा, 'ऐसे टूर्नामेंट से दूर रहना, जहां सबसे बेहतरीन क्रिकेट होता है, किसी के हित में नहीं।'

ICC का सख्त रुख, बड़े प्रतिबंधों की आशंका
रैना की बातें आईसीसी के कड़े रुख से मेल खाती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी बहिष्कार करने वाली टीमों पर अभूतपूर्व प्रतिबंध, यहां तक कि सदस्यता निलंबन जैसे कदम भी उठा सकता है। पीसीबी को या तो शुक्रवार या फिर दो फरवरी को अंतिम फैसला लेना है और रैना का संदेश स्पष्ट है: दूर रहने की कीमत बहुत भारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed