{"_id":"697c48fe45eb2dc08e0c0848","slug":"sri-lanka-breaks-silence-on-icc-bangladesh-t20-world-cup-2026-dispute-see-what-cricket-board-said-pcb-bcci-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: बांग्लादेश की मेजबानी से किया था इनकार? श्रीलंका ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, पीसीबी-BCCI पर भी दिया बयान","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 WC: बांग्लादेश की मेजबानी से किया था इनकार? श्रीलंका ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी, पीसीबी-BCCI पर भी दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:31 AM IST
विज्ञापन
सार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर आईसीसी और बांग्लादेश के बीच चले विवाद पर अब श्रीलंका ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। बांग्लादेश ने भारत से अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने ठुकरा दिया। इसके बाद बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया। श्रीलंका ने साफ किया कि वह भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच विवाद में तटस्थ है और टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत की टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 से पहले जमकर बवाल हुआ। आईसीसी और बांग्लादेश के बीच चला विवाद आखिरकार बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ खत्म हुआ, लेकिन इससे जुड़ी राजनीति और कूटनीतिक चर्चाएं अब भी जारी हैं। इस पूरे मामले में अब श्रीलंका क्रिकेट और सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है।
Trending Videos
बांग्लादेश की मांग और आईसीसी का फैसला
- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईशीसी से अनुरोध किया था कि उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं।
- शुरुआती कार्यक्रम के मुताबिक, बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में कोलकाता में तीन और मुंबई में एक मुकाबला खेलना था।
- बांग्लादेश ने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था, जो मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद और गहरा गईं।
- हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि भारत में किसी को कोई खतरा नहीं है।
- साथ ही आईसीसी ने बांग्लादेश को पहले 21 जनवरी तक का और फिर 21 जनवरी को और 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
- हालांकि, बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया।
- इसके लिए आईसीसी ने अपने सदस्य देशों के बीच वोटिंग कराई थी। इसमें से 14 वोट बांग्लादेश के मैच भारत में ही कराने के समर्थन में पड़े थे।
- वहीं, पाकिस्तान और खुद बांग्लादेश ने इसके मैच श्रीलंका में कराने का समर्थन किया था।
- इन 14 सदस्यों में एक सदस्य श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भी था। यानी श्रीलंका ने ही खुद मेजबानी से इनकार कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीलंका ने क्यों रखी दूरी? अब आया बयान
भारत के साथ सह-मेजबान होने के बावजूद श्रीलंका लंबे समय तक इस विवाद पर खामोश रहा, जिससे कई तरह की अटकलें लगने लगीं। अब श्रीलंका क्रिकेट सचिव बंडुला दिसानायके ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, 'भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे इन विवादों में हम पूरी तरह तटस्थ हैं। ये सभी हमारे मित्र देश हैं और हम किसी क्षेत्रीय विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते।'
भारत के साथ सह-मेजबान होने के बावजूद श्रीलंका लंबे समय तक इस विवाद पर खामोश रहा, जिससे कई तरह की अटकलें लगने लगीं। अब श्रीलंका क्रिकेट सचिव बंडुला दिसानायके ने इस मुद्दे पर स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा, 'भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे इन विवादों में हम पूरी तरह तटस्थ हैं। ये सभी हमारे मित्र देश हैं और हम किसी क्षेत्रीय विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते।'
भविष्य में मेजबानी को लेकर खुला दरवाजा
हालांकि, श्रीलंका ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में किसी भी देश के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार है, अगर उससे आधिकारिक तौर पर अनुरोध किया जाता है। बंडुला दिसानायके ने कहा, 'अगर भविष्य में किसी देश की ओर से अनुरोध आता है, तो श्रीलंका मेजबानी पर विचार करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।'
हालांकि, श्रीलंका ने यह भी स्पष्ट किया कि वह भविष्य में किसी भी देश के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी करने को तैयार है, अगर उससे आधिकारिक तौर पर अनुरोध किया जाता है। बंडुला दिसानायके ने कहा, 'अगर भविष्य में किसी देश की ओर से अनुरोध आता है, तो श्रीलंका मेजबानी पर विचार करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।'
भारत-पाकिस्तान मैचों पर खास नजर
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों टीमें अब आईसीसी आयोजनों में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती हैं। इसी वजह से पाकिस्तान अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, जिसमें भारत के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। इस पर श्रीलंका के खेल मंत्री सुनील कुमार गमागे ने कहा, 'हम टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और भारत-पाकिस्तान मुकाबलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों टीमें अब आईसीसी आयोजनों में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलती हैं। इसी वजह से पाकिस्तान अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, जिसमें भारत के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। इस पर श्रीलंका के खेल मंत्री सुनील कुमार गमागे ने कहा, 'हम टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं और भारत-पाकिस्तान मुकाबलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।'
सात फरवरी से शुरू होगा टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत सात फरवरी से होगी, जबकि फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा। बांग्लादेश की गैरमौजूदगी इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा विवाद बनकर उभरी है, जिसने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति को भी केंद्र में ला दिया है। हालांकि, बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान विवादों में फंसा है। बांग्लादेश को समर्थन जताने के बाद पीसीबी इस दुविधा में है कि टी20 विश्व कप का बहिष्कार किया जाए या नहीं। बहिष्कार नहीं करने पर उसकी थू-थू होगी कि जबरदस्ती का विवाद बनाया और बहिष्कार करने पर उसे बड़े आर्थिक जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। इसका फैसला पीसीबी या तो आज या फिर दो फरवरी को करेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत सात फरवरी से होगी, जबकि फाइनल आठ मार्च को खेला जाएगा। बांग्लादेश की गैरमौजूदगी इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा विवाद बनकर उभरी है, जिसने क्रिकेट के साथ-साथ राजनीति को भी केंद्र में ला दिया है। हालांकि, बांग्लादेश के बाद अब पाकिस्तान विवादों में फंसा है। बांग्लादेश को समर्थन जताने के बाद पीसीबी इस दुविधा में है कि टी20 विश्व कप का बहिष्कार किया जाए या नहीं। बहिष्कार नहीं करने पर उसकी थू-थू होगी कि जबरदस्ती का विवाद बनाया और बहिष्कार करने पर उसे बड़े आर्थिक जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। इसका फैसला पीसीबी या तो आज या फिर दो फरवरी को करेगा।