सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Virat Kohli returns to Instagram, 270 million followers get relief, what happened to his account?

Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर लौटे विराट कोहली, 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत; 8 घंटे तक क्यों रहा गायब उनका अकाउंट?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 30 Jan 2026 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

आठ घंटे के दौरान विराट कोहली के अकाउंट को खोलने पर यूजर्स को 'प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है' या 'यूजर नॉट फाउंड' जैसे मैसेज दिख रहा था। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस पूछ रहे थे कि क्या सबकुछ ठीक है? या फि कुछ बड़ा होने वाला है?

Virat Kohli returns to Instagram, 270 million followers get relief, what happened to his account?
विराट कोहली - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार तड़के अचानक गायब हो गया था, जिससे 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स यानी करीब 27 करोड़ फॉलोअर्स बेचैन हो गए थे। हालांकि, करीब आठ घंटे तक इंस्टाग्राम से गायब रहने के बाद कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट वापस से एक्टिवेट हो चुका है। उनके अकाउंट पर वापस से पोस्ट दिखने लगे हैं और सर्च में भी आ रहा है। उनका दुबई को प्रमोट करने वाला आखिरी पोस्ट भी दिख रहा है। इसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

क्या है पूरा मामला?
गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हुआ था और शुक्रवार सुबह नौ बजे अकाउंट फिर से दिखने लगा। इस  आठ घंटे के दौरान विराट कोहली के अकाउंट को खोलने पर यूजर्स को 'प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है' या 'यूजर नॉट फाउंड' जैसे मैसेज दिख रहा था। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। साथ ही विराट कोहली के भाई विकास कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही मैसेज दिख रहा था। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगे मैसेज ने फैंस को बेचैन कर दिया था। फैंस पूछ रहे थे कि क्या सबकुछ ठीक है? या फि कुछ बड़ा होने वाला है?
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)




क्या हुआ था अकाउंट के साथ? अनिश्चितता और कयास
  • इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का प्रोफाइल सर्च या विजिबल नहीं था, जिससे लोग यह सोच रहे हैं कि यह या तो डिएक्टिवेशन, डिलीट, सस्पेंशन या कोई बड़ी तकनीकी समस्या का नतीजा था।
  • अभी तक विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम या फिर इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कोहली ने खुद अकाउंट हटाया था या यह मेटा की ओर से हुआ था।
  • कुछ फैंस तो हैकिंग की ओर भी इशारा कर रहे थे। उनका मानना है कि कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया था। 

Virat Kohli leaves Instagram
 

क्या खुद विराट ने लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक?
विराट कोहली पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी ध्यान भटकाने वाली हो सकती है, खासकर तब जब खिलाड़ी किसी लक्ष्य पर फोकस करना चाहता हो। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कोहली ने खुद ही इंस्टाग्राम से दूरी बनाने का फैसला किया हो। हालांकि, इसकी पुष्टि करने वाला कोई बयान फिलहाल मौजूद नहीं है।
 

भाई विकास कोहली का अकाउंट भी हुआ गायब
इस पूरे मामले को इस तथ्य ने और रहस्यमय बना दिया कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उसी समय से सर्च में दिखाई नहीं दे रहा था। दोनों अकाउंट्स का एकसाथ गायब होना महज इत्तेफाक था या इसके पीछे कोई ठोस वजह, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अन्य सोशल प्लेटफॉर्म सक्रिय
वहीं विराट कोहली का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट इस दौरान सक्रिय और चालू रहा और उन्होंने वहां जनवरी 2026 में ही कुछ पोस्ट किए हैं। इंस्टाग्राम के गायब होने के बावजूद, उनकी ऑनलाइन मौजूदगी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी।

मीम्स, पेंगुइन और इंटरनेट ह्यूमर
विराट कोहली के इंस्टाग्राम से गायब होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे वायरल 'निहिलिस्ट पेंगुइ' ट्रेंड से जोड़ दिया, जिसमें पेंगुइन को 'इंटरनेट से वॉक-आउट' करते दिखाया जाता है। कोहली की खाली प्रोफाइल के साथ इन मीम्स ने इंटरनेट ह्यूमर को नया रंग दे दिया था।
 
 
 

शानदार फॉर्म और नंबर-1 रैंकिंग के बीच गायब अकाउंट
इस घटनाक्रम का समय इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि विराट कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 रनों की शानदार पारी खेलकर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर-एक बने हैं। ऐसे में उनके करियर के बेहतरीन दौर में सोशल मीडिया से अचानक गायब होना कई सवाल खड़े करता है।

रोहित शर्मा के पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
इसी बीच, गुरुवार को रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'नया रोल आने वाला है....लीड___ इंडिया। इंतजार कीजिए।' हालांकि, यह एक कोलैबोरेटिव पोस्ट है, जिसे शुक्रवार दोपहर को रिवील किया जाना है। कोहली के इंस्टाग्राम से गायब होने के बाद रोहित के इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। कुछ लोग इसे टीम अपडेट, कुछ ब्रांड प्रमोशन, तो कुछ किसी बड़े एलान से जोड़कर देख रहे हैं।

अनुष्का शर्मा से जवाब मांगते फैंस
विराट कोहली की चुप्पी के बाद फैंस की नजरें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर टिक गईं। उनके हालिया पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ आ गई। जैसे, 'भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?' हालांकि, अनुष्का शर्मा ने इन सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अब भी बना हुआ है सस्पेंस
फिलहाल यह साफ नहीं है कि विराट कोहली ने खुद अकाउंट डिएक्टिवेट किया था या यह इंस्टाग्राम की तकनीकी समस्या था या फिर कोई अस्थायी सस्पेंशन। जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक यह मामला कयासों और चर्चाओं के बीच ही बना रहेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed