Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर लौटे विराट कोहली, 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत; 8 घंटे तक क्यों रहा गायब उनका अकाउंट?
आठ घंटे के दौरान विराट कोहली के अकाउंट को खोलने पर यूजर्स को 'प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है' या 'यूजर नॉट फाउंड' जैसे मैसेज दिख रहा था। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। फैंस पूछ रहे थे कि क्या सबकुछ ठीक है? या फि कुछ बड़ा होने वाला है?
विस्तार
गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे उनका इंस्टाग्राम अकाउंट दिखना बंद हुआ था और शुक्रवार सुबह नौ बजे अकाउंट फिर से दिखने लगा। इस आठ घंटे के दौरान विराट कोहली के अकाउंट को खोलने पर यूजर्स को 'प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है' या 'यूजर नॉट फाउंड' जैसे मैसेज दिख रहा था। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। साथ ही विराट कोहली के भाई विकास कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही मैसेज दिख रहा था। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगे मैसेज ने फैंस को बेचैन कर दिया था। फैंस पूछ रहे थे कि क्या सबकुछ ठीक है? या फि कुछ बड़ा होने वाला है?
क्या हुआ था अकाउंट के साथ? अनिश्चितता और कयास
- इंस्टाग्राम पर विराट कोहली का प्रोफाइल सर्च या विजिबल नहीं था, जिससे लोग यह सोच रहे हैं कि यह या तो डिएक्टिवेशन, डिलीट, सस्पेंशन या कोई बड़ी तकनीकी समस्या का नतीजा था।
- अभी तक विराट कोहली या उनकी मैनेजमेंट टीम या फिर इंस्टाग्राम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि कोहली ने खुद अकाउंट हटाया था या यह मेटा की ओर से हुआ था।
- कुछ फैंस तो हैकिंग की ओर भी इशारा कर रहे थे। उनका मानना है कि कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया था।
विराट कोहली पहले भी कई बार यह कह चुके हैं कि सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी ध्यान भटकाने वाली हो सकती है, खासकर तब जब खिलाड़ी किसी लक्ष्य पर फोकस करना चाहता हो। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कोहली ने खुद ही इंस्टाग्राम से दूरी बनाने का फैसला किया हो। हालांकि, इसकी पुष्टि करने वाला कोई बयान फिलहाल मौजूद नहीं है।
Virat Kohli's Instagram account vanished overnight🤯
— RS (@Sachin168819) January 30, 2026
What could be the reason behind it? pic.twitter.com/AVtViI4mNg
इस पूरे मामले को इस तथ्य ने और रहस्यमय बना दिया कि विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी उसी समय से सर्च में दिखाई नहीं दे रहा था। दोनों अकाउंट्स का एकसाथ गायब होना महज इत्तेफाक था या इसके पीछे कोई ठोस वजह, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
अन्य सोशल प्लेटफॉर्म सक्रिय
वहीं विराट कोहली का एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट इस दौरान सक्रिय और चालू रहा और उन्होंने वहां जनवरी 2026 में ही कुछ पोस्ट किए हैं। इंस्टाग्राम के गायब होने के बावजूद, उनकी ऑनलाइन मौजूदगी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी।
विराट कोहली के इंस्टाग्राम से गायब होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे वायरल 'निहिलिस्ट पेंगुइ' ट्रेंड से जोड़ दिया, जिसमें पेंगुइन को 'इंटरनेट से वॉक-आउट' करते दिखाया जाता है। कोहली की खाली प्रोफाइल के साथ इन मीम्स ने इंटरनेट ह्यूमर को नया रंग दे दिया था।
Penguin who? 🐧
— Sonu (@Cricket_live247) January 30, 2026
Virat Kohli disabled his Instagram account! pic.twitter.com/f7pvYfv068
Virat Kohli after deactivating his Instagram account: pic.twitter.com/SiSJqp0atU
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) January 29, 2026
Virat Kohli deactivating Instagram out of nowhere feels strange. Hope everything is okay 🙏
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) January 29, 2026
What do you think is the reason? pic.twitter.com/vzMe4soF1P
इस घटनाक्रम का समय इसलिए भी चौंकाने वाला था क्योंकि विराट कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 124 रनों की शानदार पारी खेलकर आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से नंबर-एक बने हैं। ऐसे में उनके करियर के बेहतरीन दौर में सोशल मीडिया से अचानक गायब होना कई सवाल खड़े करता है।
रोहित शर्मा के पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
इसी बीच, गुरुवार को रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'नया रोल आने वाला है....लीड___ इंडिया। इंतजार कीजिए।' हालांकि, यह एक कोलैबोरेटिव पोस्ट है, जिसे शुक्रवार दोपहर को रिवील किया जाना है। कोहली के इंस्टाग्राम से गायब होने के बाद रोहित के इस पोस्ट ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। कुछ लोग इसे टीम अपडेट, कुछ ब्रांड प्रमोशन, तो कुछ किसी बड़े एलान से जोड़कर देख रहे हैं।
विराट कोहली की चुप्पी के बाद फैंस की नजरें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर टिक गईं। उनके हालिया पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में सवालों की बाढ़ आ गई। जैसे, 'भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?' हालांकि, अनुष्का शर्मा ने इन सवालों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
अब भी बना हुआ है सस्पेंस
फिलहाल यह साफ नहीं है कि विराट कोहली ने खुद अकाउंट डिएक्टिवेट किया था या यह इंस्टाग्राम की तकनीकी समस्या था या फिर कोई अस्थायी सस्पेंशन। जब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक यह मामला कयासों और चर्चाओं के बीच ही बना रहेगा।