{"_id":"697b7622b1efc526ce0cce8f","slug":"mumbai-s-players-were-forced-to-wear-face-masks-to-protect-themselves-from-pollution-during-ranji-trophy-match-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ranji Trophy: प्रदूषण के कारण मुंबई के खिलाड़ियों को हुई दिक्कतें, दिल्ली के खिलाफ फेस मास्क पहनकर खेलने उतरे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ranji Trophy: प्रदूषण के कारण मुंबई के खिलाड़ियों को हुई दिक्कतें, दिल्ली के खिलाफ फेस मास्क पहनकर खेलने उतरे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 29 Jan 2026 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मैदान पर खिलाड़ी मास्क पहनकर खेलने उतरे। दरअसल, प्रदूषण के कारण मुंबई के खिलाड़ियों को दिक्कत हुई जिस वजह से इन्होंने मास्क पहना।
मास्क पहनकर उतरे खिलाड़ी
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली और मुंबई के बीच मुंबई के बीकेसी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी का मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान मुंबई के खिलाड़ियों को प्रदूषण के कारण दिक्कतें हुई जिस वजह से खिलाड़ी फेस मास्क पहनकर खेलने उतरे। भारतीय और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, उनके छोटे भाई मुशीर खान और स्पिनर हिमांशु सिंह को एमसीए-बीकेसी मैदान पर तीसरे सत्र के दौरान मास्क पहने देखा गया।
Trending Videos
निर्माण स्थल के कारण स्थिति हुई खराब
गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग 160 था। शहर में प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद खिलाड़ियों द्वारा खेलते समय मास्क पहनना आम बात नहीं है। एमसीए-बीकेसी मैदान के ठीक बगल में स्थित निर्माण स्थल ने दोपहर बाद की स्थिति को और भी खराब कर दिया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक मुंबई के तीनों खिलाड़ियों ने क्षेत्ररक्षण करते समय मास्क पहने लेकिन बाद में उन्हें उतार दिया।
गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगभग 160 था। शहर में प्रदूषण के उच्च स्तर के बावजूद खिलाड़ियों द्वारा खेलते समय मास्क पहनना आम बात नहीं है। एमसीए-बीकेसी मैदान के ठीक बगल में स्थित निर्माण स्थल ने दोपहर बाद की स्थिति को और भी खराब कर दिया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक मुंबई के तीनों खिलाड़ियों ने क्षेत्ररक्षण करते समय मास्क पहने लेकिन बाद में उन्हें उतार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
खिलाड़ियों द्वारा मास्क पहनने के बारे में पूछे जाने पर मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने कहा, यहां नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। खिलाड़ियों को प्रदूषण महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उन्होंने मास्क पहन लिए।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो सनत सांगवान के शानदार शतक के बावजूद दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन अपनी पहली पारी में 221 रन पर सिमट गई। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 62 रन पर पांच विकेट चटकाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 13 रन बना लिए थे। सनत सांगवान ने 118 रन की पारी के साथ एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला। उन्होंने मौजूदा सत्र अपनी तीसरी शतकीय पारी के दौरान 218 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़े।
मैच की बात करें तो सनत सांगवान के शानदार शतक के बावजूद दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ ग्रुप डी मुकाबले के पहले दिन अपनी पहली पारी में 221 रन पर सिमट गई। मुंबई के लिए मोहित अवस्थी ने 62 रन पर पांच विकेट चटकाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 13 रन बना लिए थे। सनत सांगवान ने 118 रन की पारी के साथ एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिला। उन्होंने मौजूदा सत्र अपनी तीसरी शतकीय पारी के दौरान 218 गेंद में 11 चौके और दो छक्के जड़े।