सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   T20 World Cup 2026: After Iceland, Uganda Trolls Pakistan, Offers to Replace Them

T20 World Cup: अब तो शर्म करो पाकिस्तान! आइसलैंड के बाद युगांडा ने भी उड़ाया मजाक, रिप्लेसमेंट बनने को तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 30 Jan 2026 10:13 AM IST
विज्ञापन
सार

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार की अटकलों पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक बनने लगा है। पहले आइसलैंड और अब युगांडा क्रिकेट ने व्यंग्यात्मक अंदाज में पाकिस्तान की जगह खेलने की पेशकश की है। यह विवाद बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के बाद शुरू हुआ, जिसने भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था। ICC के फैसले और लगातार ट्रोलिंग के बीच पाकिस्तान पर अब आधिकारिक रुख स्पष्ट करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

T20 World Cup 2026: After Iceland, Uganda Trolls Pakistan, Offers to Replace Them
पाकिस्तान टीम और नकवी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पाकिस्तान के संभावित बहिष्कार की चर्चाओं पर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में खुला मजाक बनने लगा है। पहले आइसलैंड और अब युगांडा क्रिकेट ने पाकिस्तान की जगह टूर्नामेंट में खेलने की पेशकश कर दी है, वह भी व्यंग्य और तंज के अंदाज में। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की स्थिति और असहज होती जा रही है।
Trending Videos

 

युगांडा ने सोशल मीडिया पर किया तंज
युगांडा क्रिकेट के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट ने 29 जनवरी को एक पोस्ट के जरिए पाकिस्तान पर सीधा तंज कसा। पोस्ट में लिखा गया, 'अगर टी20 वर्ल्ड कप में कोई सीट खाली होती है, तो युगांडा पूरी तरह तैयार है, पैक्ड और पैडेड। पासपोर्ट गर्म हैं (बर्फ जैसे ठंडे नहीं)। कोई बेकर ओवन छोड़कर नहीं जा रहा, न ही कोई जहाज यू-टर्न लेगा। गर्मी, शोर, दबाव? हम बोल्ड किट लेकर आएंगे।' यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और क्रिकेट फैंस ने इसे पाकिस्तान के लिए सीधा संदेश माना। साथ ही यह आइसलैंड के ट्वीट का भी जवाब था। आइसलैंड ने युगांडा के मजे लिए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

पाकिस्तान के बहिष्कार की अटकलें क्यों?
दरअसल, पाकिस्तान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप से हटने की अटकलें इसलिए तेज हुईं क्योंकि पीसीबी ने बांग्लादेश के समर्थन में एकजुटता दिखाने के संकेत दिए थे। बांग्लादेश ने भारत में खेले जाने वाले मैचों को लेकर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वेन्यू को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की थी। आईसीसी द्वारा यह मांग ठुकराए जाने के बाद बांग्लादेश अपनी जिद पर अड़ा रहा। फिर आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हटाने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान को लेकर भी कयास शुरू हो गए कि वह भारत के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर लौटे विराट कोहली, 27 करोड़ फॉलोअर्स को राहत; 8 घंटे तक क्यों रहा गायब उनका अकाउंट?

पहले आइसलैंड, अब युगांडा... शर्म करो पाकिस्तान!
युगांडा से पहले आइसलैंड क्रिकेट ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया था। आइसलैंड क्रिकेट ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे पाकिस्तान की जगह खेलने को तैयार हैं, बशर्ते उन्हें पहले से सूचना मिल जाए।आइसलैंड की इस पोस्ट को पांच लाख से ज्यादा इम्प्रेशंस मिले, जिसके बाद उन्होंने कोलंबो के बढ़ते फ्लाइट किरायों पर भी चुटकी ली। बाद में आइसलैंड ने खुद ही टूर्नामेंट से नाम वापस लेते हुए एक और मजेदार बयान जारी किया था और युगांडा पर तंज कसा था। युगांडा के कुछ पॉइंट्स आइसलैंड की ट्वीट का जवाब भी थे।

यह भी पढ़ें: नकवी को अपनों से झटका?: शहबाज शरीफ ने विश्व कप बहिष्कार पर लगा दी रोक! आसिफ जरदारी ने भारत से मैच खेलने को कहा
 

आइसलैंड ने पहले क्या लिखा था?
आइसलैंड क्रिकेट ने एक्स पर लिखा, 'हमें वाकई पाकिस्तान से टी20 विश्व कप में भाग लेने के बारे में जल्द फैसला लेने की जरूरत है। जैसे ही वे दो फरवरी को नाम वापस लेंगे हम तुरंत रवाना होने के लिए तैयार हैं, लेकिन उड़ान का शेड्यूल इतना जटिल है कि सात फरवरी तक कोलंबो समय पर पहुंचना हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा।' इतना ही नहीं आइसलैंड क्रिकेट ने उनके ट्रेवल प्लान का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। 



आइसलैंड ने फिर नाम लिया वापस
आइसलैंड क्रिकेट ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी अलग-अलग पेशों से आते हैं और अचानक दुनिया के दूसरे छोर पर नहीं जा सकते। हमारा कप्तान एक पेशेवर बेकर है, जिसे ओवन संभालना है। हमारा जहाज कप्तान समुद्र में है, और हमारे बैंकर… फिर से दिवालिया होने की तैयारी में हैं। यह अमेच्योर क्रिकेट की सच्चाई है। हमारा नुकसान शायद युगांडा का फायदा हो। उनके किट मिस नहीं किए जा सकते, जब तक किसी को मिर्गी न हो। भविष्य हमेशा बर्फ जैसा ठंडा नहीं रहता।'



हालांकि, युगांडा का जवाब आने पर आइसलैंड क्रिकेट ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। साथ ही आईसीसी को एक बार फिर ट्रोल किया। आइसलैंड ने लिखा, 'हमें अब तक आईसीसी से कोई जवाब नहीं मिला है। हमें लगा था कि शायद हमने गलती से इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट को टैग कर दिया हो, लेकिन ऐसा नहीं है। हो सकता है वे पफिन पोस्ट से जवाब भेजें।'


बांग्लादेश के बिना पहली बार टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत सात फरवरी से होनी है और यह पहला मौका होगा जब बांग्लादेश टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि भारत में खतरे का स्तर इतना नहीं है कि वेन्यू बदला जाए, जबकि बांग्लादेश ने मुस्ताफिज़ुर रहमान घटना के बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था।

पाकिस्तान पर बढ़ता दबाव
लगातार हो रहे ट्रोल्स ने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजाक का विषय बना दिया है। हालांकि, इस बीच खबर यह आ रही है कि पाकिस्तान आईसीसी और आर्थिक जोखिमों से डरकर विश्व कप खेलने को तैयार है। पीसीबी ने पहले ही अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम के दो फरवरी की सुबह कोलंबो रवाना होने का शेड्यूल तय कर दिया है। बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इससे टूर्नामेंट या 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बहिष्कार की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।

दो फरवरी को श्रीलंका रवाना होगी पाकिस्तानी टीम
सूत्रों के मुताबिक, 'पीसीबी ने वर्ल्ड कप टीम के लिए दो फरवरी की सुबह कोलंबो जाने की सभी यात्रा व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली हैं।' इससे साफ संकेत मिलता है कि बोर्ड टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का पूरा वर्ल्ड कप शेड्यूल श्रीलंका में ही है, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है, बशर्ते टीम क्वालिफाई करे। सूत्र ने सवाल उठाया, 'जब पूरे मैच श्रीलंका में होने हैं, तो फिर पाकिस्तान किस आधार पर टूर्नामेंट या भारत के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेगा?'

आईसीसी और सदस्य बोर्डों से रिश्ते बिगाड़ना नहीं चाहता PCB
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी ने भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा चिंताओं का समर्थन जरूर किया है, लेकिन इससे आगे जाकर कोई ऐसा कदम उठाना, जिससे आईसीसी में पाकिस्तान की स्थिति कमजोर हो, बोर्ड के हित में नहीं होगा। बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी के बीच हुए त्रिपक्षीय समझौते के तहत यह पहले ही तय है कि 2027 तक आईसीसी आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पीछे हटने का कोई ठोस कारण पीसीबी के पास नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed