पाकिस्तानी अंपायर की करतूत देख हंस पड़ेंगे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर को बचाने के लिए नियम ही बदल डाले, VIDEO
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। अयूब ने 22 गेंद में 40 रन और आगा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा ने चार विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। हालांकि, मैच से ज्यादा चर्चा पाकिस्तानी अंपायर के उस करतूत की हो रही है, जिसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।
विस्तार
इस मैच के थर्ड अंपायर पाकिस्तान के नासिर हुसैन ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। बाबर आजम को बचाने के चक्कर में नासिर ने नियम ही बदल डाले। बाद में जब कमेंटेटर और बाकी हंसने लगे तो नासिर को एहसास हुआ कि वह गलत फैसला ले रहे हैं और फिर उन्होंने फील्ड अंपायर से फैसला बदलने को कहा। नासिर ने नियम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पाकिस्तान का मजाक बनवाया, सो अलग। आइए पूरा मामला जानते हैं...
दरअसल, पहले टी20 में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम ने एक वक्त तीन विकेट पर 123 रन बना लिए थे। साहिबजादा फरहान (0), सैम अयूब (40) और कप्तान सलमान आगा (39) पवेलियन लौट चुके थे। पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जैम्पा गेंदबाजी के लिए आए। उस वक्त क्रीज पर बाबर आजम और फखर जमां थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर जैम्पा ने गुगली फेंकी। इस पर रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद जाकर बाबर के पैर पर लगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और फील्ड अंपायर एहसान रजा ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे ट्रेविस हेड ने रिव्यू लिया।
क्या यही है वो पाकिस्तानी अंपायर, जिसने फैसला दिया? अभी तक उस अंपायर का चेहरा सामने नहीं आ पाया है। अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता।
- मैच के थर्ड अंपायर नासिर हुसैन ने रिप्ले दिखाने को कहा। रिप्ले में दिखा कि गेंद सही जगह पर पिच हो रही थी, उसका इम्पैक्ट सही था, साथ ही गेंद विकेट को हिट कर रही थी। तीन रेड थे, यानी बाबर आउट थे।
- बाबर बड़ी स्क्रीन पर तीन रेड देखकर पवेलियन तक लौटने लगे। हालांकि, तभी अंपायर नासिर बोलते सुनाई दिए- पिचिंग आउटसाइट लेग यानी गेंद लेग के बाहर पिच हो रही है।
- तभी उन्हें फोर्थ अंपायर समझाते हुए दिखे कि आउटसाइड लेग नहीं, बाबर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तभी नासिर ने गिरगिट की तरह रंग बदला और कहा- पिचिंग आउटसाइड ऑफ। क्या मैं बॉल ट्रैकिंग एक बार फिर देख सकता हूं?
- इस पर टेक्निकल टीम ने उन्हें एक बार फिर बॉल ट्रैकिंग का वीडियो और रिप्ले दिखाया। यह सुनते ही कमेंट्री टीम फूट-फूटकर हंसने लगी।
- मैदान पर फील्ड अंपायर एहसान रजा को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह फैसले के इंतजार में खड़े दिखे। इसके बाद नासिर हुसैन ने रिप्ले देखा, लेकिन असली मजा तो इसके बाद आया।
- नासिर ने फील्ड अंपायर एहसान रजा से अपने ऑरिजनल डिसिजन पर बने रहने का निर्देश दिया, जो कि नॉट आउट का था।
- ऐसा इसलिए क्योंकि एहसान ने पहले बाबर को नॉटआउट दिया था। एहसान ने फैसला रद्द करने का इशार भी कर दिया।
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुछ समझ नहीं पाए और घबराहट में दौड़ते हुए एहसान रजा के पास पहुंचे। तभी चौथे अंपायर ने नासिर से कहा कि फील्ड अंपायर से फैसला बदलने को कहिये।
- तब नासिर को फिर से अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फील्ड अंपायर एहसान रजा को कहा- अपना फैसला बदलें और बाबर को आउट दें।
- फिर एहसान रजा ने बाबर को आउट करार दिया। इस भारी कन्फ्यूजन पर एहसान भी हंस पड़े। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी खूब हंसी आई।
- यह भी दिखा कि बाबर फैसला आने तक पवेलियन पहुंचे भी चुके थे। वह 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।
Ye Pakistan ke 3rd Umpire hai ya Comedian 😂
— Ajay Jadeja (@AjayJadeja171) January 30, 2026
Video pura dekhen, Even Commentators can't hold their Laughter 😆pic.twitter.com/G5S7UJOwzN
इसके बाद कमेंटेटर वसीम अकरम नासिर हुसैन के बचाव में बयान देते दिखे। हालांकि, तब तक नासिर की किरकिरी हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है और फैंस पाकिस्तान का जमकर मजाक बना रहे हैं।
- एक ने तो यहां तक लिख दिया- ऑस्ट्रेलिया वाले सोच रहे होंगे, किन गंवारों को अंपायर बना दिया है।
- वहीं, एक और फैन ने लिखा- यह वीडियो देखने के बाद शायद पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने न आए।
- एक अन्य यूजर ने बाबर की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए लिखा- बाबर को नॉट आउट देकर दो बार और फ्री बैटिंग देते, तब भी कुछ फर्क नहीं पड़ता।
- वहीं, एक यूजर ने लिखा- थर्ड अंपायर को भी फोर्थ अंपायर की जरूरत पड़ गई।
- एक ने लिखा- प्रीमियम पाकिस्तानी गेंदबाज के बाद पेश है प्रीमियम पाकिस्तानी अंपायर।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। अयूब ने 22 गेंद में 40 रन और आगा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा ने चार विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान हेड 23 रन बना सके। जेवियर बार्टलेट ने 34 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और अबरार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नवाज और शादाब को एक-एक विकेट मिला। अब सीरीज का दूसरा टी20 31 जनवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा।