सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video

पाकिस्तानी अंपायर की करतूत देख हंस पड़ेंगे: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर को बचाने के लिए नियम ही बदल डाले, VIDEO

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 30 Jan 2026 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। अयूब ने 22 गेंद में 40 रन और आगा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा ने चार विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। हालांकि, मैच से ज्यादा चर्चा पाकिस्तानी अंपायर के उस करतूत की हो रही है, जिसने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया।

PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया मैच में मजेदार घटना - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजनीति हो या क्रिकेट का मैदान, पाकिस्तान अपनी किरकिरी करवाने से कहीं बाज नहीं आता। टी20 विश्व कप 2026 से पहले आईसीसी ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना मजाक बनवाया है। दरअसल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।
Trending Videos


इस मैच के थर्ड अंपायर पाकिस्तान के नासिर हुसैन ने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया। बाबर आजम को बचाने के चक्कर में नासिर ने नियम ही बदल डाले। बाद में जब कमेंटेटर और बाकी हंसने लगे तो नासिर को एहसास हुआ कि वह गलत फैसला ले रहे हैं और फिर उन्होंने फील्ड अंपायर से फैसला बदलने को कहा। नासिर ने नियम की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पाकिस्तान का मजाक बनवाया, सो अलग। आइए पूरा मामला जानते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन

 

PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
डीआरएस - फोटो : Twitter
पाकिस्तान की पारी के दौरान की घटना
दरअसल, पहले टी20 में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। टीम ने एक वक्त तीन विकेट पर 123 रन बना लिए थे। साहिबजादा फरहान (0), सैम अयूब (40) और कप्तान सलमान आगा (39) पवेलियन लौट चुके थे। पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में लेग स्पिनर एडम जैम्पा गेंदबाजी के लिए आए। उस वक्त क्रीज पर बाबर आजम और फखर जमां थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर जैम्पा ने गुगली फेंकी। इस पर रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद जाकर बाबर के पैर पर लगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और फील्ड अंपायर एहसान रजा ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे ट्रेविस हेड ने रिव्यू लिया। 


क्या यही है वो पाकिस्तानी अंपायर, जिसने फैसला दिया? अभी तक उस अंपायर का चेहरा सामने नहीं आ पाया है। अमर उजाला इसकी पुष्टि नहीं करता।

पाकिस्तानी अंपायर नासिर हुसैन कि किरकिरी
  • मैच के थर्ड अंपायर नासिर हुसैन ने रिप्ले दिखाने को कहा। रिप्ले में दिखा कि गेंद सही जगह पर पिच हो रही थी, उसका इम्पैक्ट सही था, साथ ही गेंद विकेट को हिट कर रही थी। तीन रेड थे, यानी बाबर आउट थे।
  • बाबर बड़ी स्क्रीन पर तीन रेड देखकर पवेलियन तक लौटने लगे। हालांकि, तभी अंपायर नासिर बोलते सुनाई दिए- पिचिंग आउटसाइट लेग यानी गेंद लेग के बाहर पिच हो रही है।
  • तभी उन्हें फोर्थ अंपायर समझाते हुए दिखे कि आउटसाइड लेग नहीं, बाबर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। तभी नासिर ने गिरगिट की तरह रंग बदला और कहा- पिचिंग आउटसाइड ऑफ। क्या मैं बॉल ट्रैकिंग एक बार फिर देख सकता हूं?

PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
डीआरएस के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी - फोटो : Twitter
कमेंटेटर भी फूट-फूटकर हंसे
  • इस पर टेक्निकल टीम ने उन्हें एक बार फिर बॉल ट्रैकिंग का वीडियो और रिप्ले दिखाया। यह सुनते ही कमेंट्री टीम फूट-फूटकर हंसने लगी।
  • मैदान पर फील्ड अंपायर एहसान रजा को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था और वह फैसले के इंतजार में खड़े दिखे। इसके बाद नासिर हुसैन ने रिप्ले देखा, लेकिन असली मजा तो इसके बाद आया।
  • नासिर ने फील्ड अंपायर एहसान रजा से अपने ऑरिजनल डिसिजन पर बने रहने का निर्देश दिया, जो कि नॉट आउट का था।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि एहसान ने पहले बाबर को नॉटआउट दिया था। एहसान ने फैसला रद्द करने का इशार भी कर दिया।

PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
फील्ड अंपायर एहसान रजा भी हंसते हुए - फोटो : Twitter
चौथे अंपायर ने तीसरे अंपायर को समझाया
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कुछ समझ नहीं पाए और घबराहट में दौड़ते हुए एहसान रजा के पास पहुंचे। तभी चौथे अंपायर ने नासिर से कहा कि फील्ड अंपायर से फैसला बदलने को कहिये।
  • तब नासिर को फिर से अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने फील्ड अंपायर एहसान रजा को कहा- अपना फैसला बदलें और बाबर को आउट दें।
  • फिर एहसान रजा ने बाबर को आउट करार दिया। इस भारी कन्फ्यूजन पर एहसान भी हंस पड़े। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी खूब हंसी आई।
  • यह भी दिखा कि बाबर फैसला आने तक पवेलियन पहुंचे भी चुके थे। वह 20 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए।
 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Gagan Soni (@gagan_hybridfit)

 

PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
पाकिस्तान टीम - फोटो : ICC
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इसके बाद कमेंटेटर  वसीम अकरम नासिर हुसैन के बचाव में बयान देते दिखे। हालांकि, तब तक नासिर की किरकिरी हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है और फैंस पाकिस्तान का जमकर मजाक बना रहे हैं।
  • एक ने तो यहां तक लिख दिया- ऑस्ट्रेलिया वाले सोच रहे होंगे, किन गंवारों को अंपायर बना दिया है।
  • वहीं, एक और फैन ने लिखा- यह वीडियो देखने के बाद शायद पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने न आए।
  • एक अन्य यूजर ने बाबर की धीमी बल्लेबाजी पर तंज कसते हुए लिखा- बाबर को नॉट आउट देकर दो बार और फ्री बैटिंग देते, तब भी कुछ फर्क नहीं पड़ता।
  • वहीं, एक यूजर ने लिखा- थर्ड अंपायर को भी फोर्थ अंपायर की जरूरत पड़ गई।
  • एक ने लिखा- प्रीमियम पाकिस्तानी गेंदबाज के बाद पेश है प्रीमियम पाकिस्तानी अंपायर।





PAK vs AUS: Pakistan Umpire Nasir Hussain DRS Confusion Babar Azam Leaves Commentators fans In Splits; Video
ऑस्ट्रेलियाई टीम - फोटो : cricket.com.au
मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन बनाए। अयूब ने 22 गेंद में 40 रन और आगा ने 27 गेंद में 39 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैम्पा ने चार विकेट झटके। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। कैमरन ग्रीन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। कप्तान हेड 23 रन बना सके। जेवियर बार्टलेट ने 34 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और अबरार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि नवाज और शादाब को एक-एक विकेट मिला। अब सीरीज का दूसरा टी20 31 जनवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed