सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs New Zealand 5th T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs NZ Today Match

IND vs NZ T20 Live Streaming: विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेगा भारत, जानें कहां देख सकेंगे मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 30 Jan 2026 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार

India vs New Zealand (IND vs NZ) 5th T20 Live Streaming, Telecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। आइए जानते मैच के लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी...

India vs New Zealand 5th T20 Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs NZ Today Match
भारत बनाम न्यूजीलैंड - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले अपने आखिरी मुकाबले में शनिवार को न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पांचवां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। सात फरवरी से टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है, ऐसे में दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने उतरेंगी। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय संजू सैमसन की खराब फॉर्म है। 
Trending Videos

सीरीज जीत से भारत का बढ़ेगा आत्मविश्वास
पांचवें टी20 के दौरान उम्मीद रहेगी कि संजू सैमसन अपने घरेलू दर्शकों के सामने फॉर्म में वापसी करने और अक्षर पटेल फिटनेस हासिल करने में सफल रहेंगे। सैमसन अब अपने गृह नगर में खेलेंगे और यहां के अपने समर्थकों के सामने शायद वह अपनी खोई हुई लय को फिर से प्राप्त कर लें। भारत टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच सात फरवरी को मुंबई में खेलेगा और वह उससे पहले यहां जीत हासिल करना चाहेगा। इस तरह से देखा जाए तो भारत इस मैच को औपचारिकता नहीं मानेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 की शानदार जीत से शैली, ताकत और गहराई से भरपूर टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

तिरुवनंतपुरम में भारत का रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में ढेरों रन बनते रहे हैं। भारत ने यहां खेले गए अपने चार टी20 मैचों में से तीन जीते हैं, जिसमें 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता गया एक मैच भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Playing 11: विश्व कप से पहले सैमसन के पास फॉर्म में आने का आखिरी मौका, क्या ईशान-अक्षर करेंगे वापसी?

न्यूजीलैंड को गेंदबाजी में करना होगा सुधार
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम पहले तीन मैचों में भारत के आक्रामक रवैये के सामने बेबस नजर आई, लेकिन विशाखापत्तनम में उन्होंने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट करने के बाद, न्यूजीलैंड के गेंदबाज शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाजी के बावजूद बाकी बल्लेबाजों को रोकने में सफल रहे। अब उन्हें पता चल गया है कि यह भारतीय टीम अजेय नहीं है और 3-2 का अंतर उन्हें आगामी बड़े मुकाबलों से पहले मानसिक रूप से मजबूत कर सकता है। सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट के टीम में शामिल होने से न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम को काफी मजबूती मिली है। न्यूजीलैंड की टीम हालांकि गेंदबाजी में सुधार की उम्मीद कर रही होगी। उसके प्रमुख तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टीम में शामिल है लेकिन वह अंतिम एकादश में जगह बना पाते हैं या नहीं, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

हम यहां आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं...

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच 31 जनवरी यानी शनिवार को खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे होगा। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांचवां टी20 मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed