सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: New Zealand pacer Matt Henry on strategy against Abhishek Sharma ahead of Fifth T20I

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा को रोकने पर न्यूजीलैंड की नजरें, मैच से पहले मैट हेनरी ने बताई टीम की रणनीति

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 30 Jan 2026 05:40 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इससे पहले, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बताया है कि उनकी टीम ने अभिषेक शर्मा के लिए क्या रणनीति बनाई है।

IND vs NZ: New Zealand pacer Matt Henry on strategy against Abhishek Sharma ahead of Fifth T20I
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम की नजरें इस बल्लेबाज को जल्द रोकने पर लगी होंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को पांचवां टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बताया कि उन्होंने अभिषेक के लिए रणनीति तैयार की है। 
Trending Videos

अभिषेक को दबाव में रखने की बनाई योजना
मैट हेनरी के अनुसार, न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार सटीक गेंदबाजी करके अभिषेक को दबाव में रखेंगे। विशाखापत्तनम में चौथे टी20 मैच में हेनरी ने अभिषेक को शून्य पर आउट कर दिया था, जिससे कीवी टीम को यह मैच 50 रन से जीतने में मदद मिली थी। हेनरी ने कहा, पिछले दो वर्षों से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्कि आईपीएल में भी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम उन पर किस तरह से दबाव बनाते हैं यह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

हेनरी ने कहा, गेंदबाजी के नजरिए से यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन जब आप किसी ओवर में मिला-जुला प्रदर्शन करते हैं तो उसके बाद किस तरह से वापसी करते हैं और कैसे अपना प्रभाव डालते हैं यह महत्वपूर्ण होता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी सटीक गेंदबाजी करते हैं। आपको अपने काम में सटीक होना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करनी होगी।

विश्व कप की तैयारियों पर क्या बोले हेनरी?
हेनरी ने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ इस सीरीज में खेलना आगामी टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा, मेरे लिए टी20 क्रिकेट आत्मविश्वास से जुड़ा मामला है। जब आप दबाव में हों तो आप कैसे वापसी करते हैं और बल्लेबाजों को किस तरह से चुनौती देते हैं, यह महत्वपूर्ण होता है। लगातार खेलते रहने से आप निरंतर सीखते रहते हैं और मुझे लगता है कि हमारे लिए इस सीरीज का यह महत्वपूर्ण पहलू है। इस तरह के दबाव में आना कभी अच्छा नहीं लगता, लेकिन हम जानते थे कि दीर्घकालिक लक्ष्य विश्व कप की तैयारी करना था और जब टीमें इस तरह से शानदार प्रदर्शन कर रही हों तो आप उन पर दबाव कैसे डाल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed