{"_id":"697ca708d73582dd540b9bb5","slug":"ireland-captain-paul-stirling-became-the-most-capped-player-in-men-s-t20i-history-surpass-rohit-sharma-2026-01-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Paul Stirling: आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, T20I में हासिल किया कीर्तिमान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Paul Stirling: आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड, T20I में हासिल किया कीर्तिमान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 30 Jan 2026 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्टर्लिंग ने यूएई के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की।
पॉल स्टर्लिंग
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्टर्लिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पहले टी20 में उतरने के साथ ही स्टर्लिंग ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है। स्टर्लिंग का यह 160वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था, जबकि भारत के लिए रोहित ने 159 टी20 मैच खेले हैं।
Trending Videos
2009 में किया था डेब्यू
स्टर्लिंग ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और तभी से वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आयरलैंड टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। शीर्ष क्रम में नियमित रूप से खेलने वाले 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतरता के दम पर अपना करियर बनाया और आयरलैंड के कई यादगार टी20 प्रदर्शनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
स्टर्लिंग ने 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और तभी से वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आयरलैंड टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। शीर्ष क्रम में नियमित रूप से खेलने वाले 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतरता के दम पर अपना करियर बनाया और आयरलैंड के कई यादगार टी20 प्रदर्शनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज
स्टर्लिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे इस मामले में बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। स्टर्लिंग ने अब तक टी20 में 3874 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। स्टर्लिंग ने बड़े मंच पर भी अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने 2012 और 2013 विश्व टी20 क्वालिफायर्स के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। इतना ही उन्होंने 2011 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भी प्रभावित किया था। दमदार बल्लेबाजी ने स्टर्लिंग को फ्रेंचाइजी सर्किट में नियमित अवसर दिलाए हैं, जिनमें पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, आईएलटी20, एसए20 और द हंड्रेड में खेलना शामिल है।
स्टर्लिंग टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे इस मामले में बाबर आजम, रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। स्टर्लिंग ने अब तक टी20 में 3874 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। स्टर्लिंग ने बड़े मंच पर भी अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने 2012 और 2013 विश्व टी20 क्वालिफायर्स के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। इतना ही उन्होंने 2011 वनडे विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भी प्रभावित किया था। दमदार बल्लेबाजी ने स्टर्लिंग को फ्रेंचाइजी सर्किट में नियमित अवसर दिलाए हैं, जिनमें पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, आईएलटी20, एसए20 और द हंड्रेड में खेलना शामिल है।
टी20 से संन्यास ले चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा की बात करें तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताबी जीत के बाद रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया था। रोहित अब भारत के लिए बस वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं।
रोहित शर्मा की बात करें तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं। रोहित के नेतृत्व में भारत ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताबी जीत के बाद रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कह दिया था। रोहित अब भारत के लिए बस वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं।