सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup 2026 Indian Cricket Team Matches Venue Stadium Record and Stats

T20 World Cup: भारत के पांच शहर करेंगे विश्व कप के मैचों की मेजबानी, जानें क्या है इन स्टेडियमों की विशेषता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 31 Jan 2026 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के पांच शहरों में होंगे। इन शहरों में कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल है। आइए जानते हैं इन पांचों स्टेडियम के बारे में...

T20 World Cup 2026 Indian Cricket Team Matches Venue Stadium Record and Stats
टी20 विश्व कप 2026 - फोटो : ICC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है। सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम विश्व कप में खिताब का बचाव करने उतरेगी। भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। भारत अगर ऐसा करने में सफल रहा तो वह पहला देश होगा जो तीसरी बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करेगा। 
Trending Videos

T20 World Cup 2026 Indian Cricket Team Matches Venue Stadium Record and Stats
बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड ग्रुप सी में शामिल - फोटो : अमर उजाला
20 टीमें ले रहीं हिस्सा
पिछले बार की तरह इस बार भी टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है जिसमें प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल हैं। ग्रुप चरण के बाद सुपर आठ चरण होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें इस चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी। सुपर आठ चरण में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होंगी। इनमें से दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी जिसके बाद दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इस बार जो टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलेंगी उनमें भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, अमेरिका, स्कॉटलैंड (बांग्लादेश की जगह), इटली, इंग्लैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आठ स्थलों पर होंगे विश्व कप के मैच
टी20 विश्व कप 2026 के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ स्थलों पर आयोजित होंगे। भारत में कुल पांच स्थानों पर मैच खेलें जाएंगे, जबकि श्रीलंका के तीन स्थलों पर इस वैश्विक टूर्नामेंट के मैच आयोजित होंगे। भारत में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद इस टूर्नामेंट के मैचों की मेजबानी करेंगे। वहीं, कोलंबो का आर प्रेमादासा और एस स्पोर्ट्स क्लब में मैच होंगे, जबकि कैंडी का पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम भी मैच की मेजबानी करेगा। आइए जानते हैं भारत में होने वाले स्टेडियमों के बारे में...

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम
अरुण जेटली स्टेडियम जिसे पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। ये नई दिल्ली के मध्य में स्थित है। 1883 में निर्मित इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच 1948-49 के सत्र में खेला गया था। हाल के वर्षों में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान स्टेडियम में भारी भीड़ देखी गई है। दिल्ली टी20 विश्व कप 2026 के छह मैचों की मेजबानी करने के लिए तैयार है।

सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक है। इस स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोग बैठ सकते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम कई ऐतिहासिक पलों का गवाह रहा है, जिनमें आईपीएल फाइनल, अंतरराष्ट्रीय सीरीज और वनडे विश्व कप फाइनल शामिल हैं। अहमदाबाद के इस स्टेडियम में टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है। हालांकि, अगर पाकिस्तान की टीम खिताबी मैच में पहुंची तो यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा। 

ऐतिहासिक है कोलकाता का ईडन गार्डेंस
1864 में निर्मित प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स भारत का सबसे पुराना क्रिकेट स्टेडियम है। कोलकाता के मध्य में स्थित इस मैदान ने कई यादगार मैचों की मेजबानी की है। इसे क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रन बनाए थे। ईडेन गार्डेंस को ही बांग्लादेश के अधिकतर मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन बाद में बांग्लादेश के टूर्नामेंट से हटने के कारण उनकी जगह स्कॉटलैंड ने ली।

वानखेड़े पर भारत की रही हैं सुनहरी यादें
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भी विश्व कप के मैचों की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम के लिए यह मैदान यादगार है क्योंकि इसी स्टेडियम पर 2011 में भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस स्टेडियम का निर्माण 1974 में हुआ था। भारी मात्रा में क्रिकेट के प्रशंसक इस स्टेडियम पर मैच देखने पहुंचते हैं और अब यह स्टेडियम एक और ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए तैयार है। 

चेन्नई, चेपॉक स्टेडियम
दक्षिण भारत के शहर चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम भी विश्व कप मैचों की मेजबानी करेगा। ग्रुप चरण में भारत का कोई मुकाबला चेन्नई में नहीं है। यह स्टेडियम आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड भी है। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता करीब 38000 है। इस स्टेडियम ने पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी 1934 में की थी, तब यह भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed