{"_id":"697daa32c55cc53a720613cd","slug":"former-indian-skipper-sourav-ganguly-talks-on-favourite-team-to-win-the-t20-world-cup-2026-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: क्या भारत बरकरार रख पाएगा टी20 विश्व कप का खिताब? गांगुली ने बताया कौन सी टीम है दावेदार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: क्या भारत बरकरार रख पाएगा टी20 विश्व कप का खिताब? गांगुली ने बताया कौन सी टीम है दावेदार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में कुछ ही दिन शेष हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बताया है कि कौन सी टीम इसका खिताब जीतने की दावेदार हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डेंस में मैचों की मेजबानी को लेकर भी बात की है।
सौरव गांगुली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के खिताब का प्रबल दावेदार बताया है। इस वैश्विक टूर्नामेंट का काउंटडाउन शुरू हो गया है और 20 टीमों के बीच खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट सात फरवरी से होगा। भारत और श्रीलंका मिलाकर कुल आठ स्थानों पर इसके मैच खेले जाएंगे।
Trending Videos
गांगुली ने भारत को बताया मजबूत टीम
गांगुली के अनुसार, सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम काफी मजबूत है और मौजूदा समय में अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेल रही है। 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हिस्सा रहे गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम में काफी प्रतिभाएं हैं और वह बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना जानती है। गांगुली ने कैब द्वारा जारी वीडियो में कहा, भारत बेहद मजबूत टीम है और मेरे ख्याल से वह फिलहाल सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। बल्लेबाजी, स्पिन विभाग और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो टीम में काफी प्रतिभाएं हैं। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरी होता है कि आप समय पर फॉर्म में आएं और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेल दिखाएं। मुझे पता है कि अतीत में क्या हुआ वो मायने नहीं रखता, लेकिन मैं भारतीय टीम को प्रबल दावेदार मानता हूं।
गांगुली के अनुसार, सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम काफी मजबूत है और मौजूदा समय में अपना सर्वश्रेष्ठ गेम खेल रही है। 2019 से 2022 तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष हिस्सा रहे गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम में काफी प्रतिभाएं हैं और वह बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना जानती है। गांगुली ने कैब द्वारा जारी वीडियो में कहा, भारत बेहद मजबूत टीम है और मेरे ख्याल से वह फिलहाल सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है। बल्लेबाजी, स्पिन विभाग और जसप्रीत बुमराह की अगुआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो टीम में काफी प्रतिभाएं हैं। ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरी होता है कि आप समय पर फॉर्म में आएं और टूर्नामेंट के दौरान अच्छा खेल दिखाएं। मुझे पता है कि अतीत में क्या हुआ वो मायने नहीं रखता, लेकिन मैं भारतीय टीम को प्रबल दावेदार मानता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी20 विश्व कप में भारत का कार्यक्रम
गत चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम का सामना दिल्ली में 11 फरवरी को नामीबिया से होगा। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर टीम 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड का सामना करेगी।
गत चैंपियन भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम का सामना दिल्ली में 11 फरवरी को नामीबिया से होगा। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। फिर टीम 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड का सामना करेगी।
मेजबानी के लिए उत्सुक गांगुली
टी20 विश्व कप में कोलकाता का ईडन गार्डेंस छह मैचों की मेजबानी करेगा। एक सेमीफाइनल मैच भी इस स्टेडियम पर कराया जा सकता है अगर पाकिस्तान और श्रीलंका इसके लिए क्वालिफाई नहीं कर सके तो। गांगुली विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं। गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि सिर्फ कैब ही नहीं, पूरा शहर इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसमें सात मैच हैं जिनमें 1 मार्च को भारत के खिलाफ एक मैच और फिर सेमीफाइनल शामिल है। तो यह एक बड़ा आयोजन है। जब हमने 2016 में पहली बार टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी, तब मैं अध्यक्ष था। भारत-पाकिस्तान का मैच और फाइनल। तो यह एक शानदार स्टेडियम है, एक बेहतरीन जगह है और यह खचाखच भरा होगा। लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे यहां क्रिकेट का आनंद लेंगे, आएंगे और देखेंगे। वे हमेशा ही आते हैं। लोग क्रिकेट देखने आते हैं और वे इस बार भी आएंगे।
टी20 विश्व कप में कोलकाता का ईडन गार्डेंस छह मैचों की मेजबानी करेगा। एक सेमीफाइनल मैच भी इस स्टेडियम पर कराया जा सकता है अगर पाकिस्तान और श्रीलंका इसके लिए क्वालिफाई नहीं कर सके तो। गांगुली विश्व कप मैचों की मेजबानी के लिए उत्साहित हैं। गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि सिर्फ कैब ही नहीं, पूरा शहर इस मेगा इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इसमें सात मैच हैं जिनमें 1 मार्च को भारत के खिलाफ एक मैच और फिर सेमीफाइनल शामिल है। तो यह एक बड़ा आयोजन है। जब हमने 2016 में पहली बार टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी, तब मैं अध्यक्ष था। भारत-पाकिस्तान का मैच और फाइनल। तो यह एक शानदार स्टेडियम है, एक बेहतरीन जगह है और यह खचाखच भरा होगा। लोग इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे यहां क्रिकेट का आनंद लेंगे, आएंगे और देखेंगे। वे हमेशा ही आते हैं। लोग क्रिकेट देखने आते हैं और वे इस बार भी आएंगे।
