सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   DC vs UPW WPL 2026 Team Preview Delhi vs UP Warriorz Women Squad Players Match Record and Stats

DC vs UPW WPL Preview: जीत दर्ज कर एलिमिनेटर में जगह बनाने उतरेगी दिल्ली, यूपी वॉरियर्स बिगाड़ेगी खेल?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 31 Jan 2026 04:21 PM IST
विज्ञापन
सार

DC vs UPW WPL Team Preview: दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2026 के ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दिल्ली की टीम एलिमिनेटर में पहुंचने के करीब है और यूपी के खिलाफ अगर दिल्ली जीत दर्ज करने में सफल रही तो वह नॉकआउट में जगह बना लेगी।

DC vs UPW WPL 2026 Team Preview Delhi vs UP Warriorz Women Squad Players Match Record and Stats
जेमिमा रॉड्रिग्स - फोटो : WPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कुछ शीर्ष बल्लेबाजों की खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच के आखिरी लीग मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ जीत की तलाश में होगी। दिल्ली की जीत उन्हें सीधे गुजरात जाएंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में जगह दिला देगी। टीम ऐसी स्थिति में आठ अंक के साथ लीग में तीसरे स्थान पर रहेगी और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम बाहर हो जाएगी।
Trending Videos

यूपी की जीत से किस तरह मुंबई को हो सकता है फायदा
  • दूसरी ओर निचले पायदान पर मौजूद यूपी वॉरियर्स की जीत मुंबई की टीम के लिए रास्ता खोल सकती है। 
  • उस स्थिति में तीन टीम मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी तीनों के समान छह अंक रहेंगे और नेट रन रेट तय करेगा कि फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर में गुजरात जाइंट्स का सामना कौन सी टीम करेगी। इन तीन टीम में से माइनस 1.146 के साथ यूपी का नेट रन रेट सबसे खराब है। दिल्ली का माइनस 0.164 जबकि मुंबई का प्लस 0.059 है। 
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आठ मैच में छह जीत के साथ पांच टीम की तालिका में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही सीधे फाइनल में जगह बना चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली के लिए शीर्ष क्रम को दिखाना होगा दम
दिल्ली की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजों ने मौजूदा सत्र में अधिक रन नहीं बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली सात मैच में 230 रन के साथ टीम की सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उनकी हमवतन स्टार लाउरा वोल्वार्ट ने सात मैच में 194 रन बनाए हैं जो उम्मीद से कम है। शेफाली वर्मा सात मैच में 179 रन ही बना पाई हैं। दिल्ली को इस अहम मैच में इस भारतीय सलामी बल्लेबाज से बड़े योगदान की उम्मीद होगी। नई कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने सात मैच में 132 रन बनाकर बेहद निराश किया है और उनकी एक बड़ी पारी टीम को जीत दिला सकती है। उनका मौजूदा सत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 51 रन रहा है।

दूसरी ओर, यूपी की टीम लगातार दो हार के बाद इस मैच में उतर रही है। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में टीम को आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। यूपी की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी और फिर सिर्फ 13.1 ओवर में मैच गंवा दिया जिससे उसके आत्मविश्वास को झटका लगा होगा। टीम को हालांकि जल्द एकजुट होना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), तानिया भाटिया, चिनेल हेनरी, लिजेल ली, निकी प्रसाद, शेफाली वर्मा, लाउरा वोल्वार्ट, लूसी हैमिल्टन, मारिजेन कैप, एलेना किंग, स्नेह राणा, प्रगति सिंह, मीनू मणि, नंदिनी शर्मा, श्री चरणी और एडला श्रुजाना।
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), हरलीन देओल, शिप्रा गिरी, एमी जोन्स, किरण नवगिरे, प्रतिका रावल, सिमरन शेख, गोंगाडी त्रिशा, डिएंड्रा डॉटिन, चार्ली नॉट, शिखा पांडे, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, क्लो ट्रायोन, सोफी एकलेस्टोन, क्रांति गौड़, सुमन मीणा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed