शिक्षा का मंदिर उस वक्त शर्मसार हो गया, जब मध्य प्रदेश के मैहर के पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में प्रिंसिपल ने चार छात्राओं को बेरहमी से पीट डाला। घटना इतनी भयावह थी कि एक छात्रा बेहोश हो गई और दूसरी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। तहसीलदार अनामिका सिंह और थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है।
बीमार छात्रा को संभाल रहीं सहेलियां, तभी शुरू हुई पिटाई
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की छात्रा पल्लवी पटेल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसके जबड़े लॉक हो गए और वह जमीन पर गिर पड़ी। सहेलियां उसे संभालने में लगी थीं कि तभी स्कूल के प्राचार्य संतोष पटेल वहां पहुंचे बिना स्थिति समझे उन्होंने छात्राओं को डांटना शुरू कर दिया और फिर गुस्से में चारों छात्राओं की पिटाई कर दी। इस दौरान पल्लवी पटेल, निराला पटेल, साधना पटेल और एक अन्य छात्रा घायल हो गईं साधना पटेल के हाथ में गंभीर चोट आने से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ये भी पढ़ें- हैदराबाद से लाए गए घोड़ों की मौत के मामले में दर्ज हुई एफआईआर, सरकार ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट
पहले की थी शिकायत, अब निकाला गुस्सा
सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी रंजिश भी जुड़ी हुई है। कुछ दिन पहले छात्राओं ने प्राचार्य संतोष पटेल की शिकायत संकुल प्राचार्य से की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्राचार्य अकसर कस्तूरबा गांधी छात्रावास में जाकर छात्राओं से अभद्र व्यवहार करते हैं। कहा जा रहा है कि उसी शिकायत से नाराज होकर प्राचार्य ने छात्राओं पर गुस्सा निकाला और यह शर्मनाक कृत्य किया।
प्रशासन की जांच शुरू, बयान दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अनामिका सिंह और थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने घायल छात्राओं से बात की और उनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-पंचायत में पैर धुलवाकर वही पानी युवक को पिलाया! गुरु-शिष्य के रिश्ते पर मचा बवाल, दो गिरफ्तार
अभिभावकों में आक्रोश, न्याय की मांग
इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जब बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी शिक्षक पर होती है, वहीं अगर प्रिंसिपल ही हिंसा पर उतर आएं तो छात्राओं का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। अभिभावकों ने मांग की है कि दोषी प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

स्कूल पहुंचे परिजन
प्राचार्य की पिटाई से बेहोश हुईं छात्राएं