Govt Job 2025: इस सूबे में निकलीं पंचायत सचिव की 1483 नौकरियां, 10वीं पास करें आवेदन; जानें आयु सीमा की शर्तें
Panchayat Secretary Jobs: ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग, तमिलनाडु ने पंचायत सचिव के 1483 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएंगी।

विस्तार
TNRD Recruitment 2025: तमिलनाडु के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग (TNRD) ने पंचायत सचिव के कुल 1,483 पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.tnrd.tn.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते अपना फॉर्म जमा करें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है और अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु सीमा 01.07.2025 के अनुसार इस प्रकार है: सामान्य वर्ग के लिए 18 से 32 वर्ष, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 18 से 34 वर्ष, और SC/ST, दिव्यांग या विधवा उम्मीदवारों के लिए 18 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं भूतपूर्व सैनिक (सामान्य वर्ग) के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष है। सभी छूटें नियमों के अनुसार लागू होंगी।
हालांकि, जो पूर्व सैनिक पहले से किसी अन्य सरकारी सेवा के लिए चयनित हो चुके हैं, वे इस आयु सीमा में दी गई छूट का लाभ नहीं ले सकेंगे।
आरक्षण विवरण
तमिलनाडु में कुल 1,483 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों का आरक्षण जिलेवार तय किया गया है, यानी प्रत्येक जिले में अलग-अलग वर्गों के अनुसार सीटें आरक्षित की गई हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले अपने जिले और वर्ग के अनुसार उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी जरूर देखें।
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा (SSLC) उत्तीर्ण की होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम 8वीं कक्षा तक तमिल भाषा का अध्ययन किया हो। यानी आवेदक को तमिल भाषा की बुनियादी समझ होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रिपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 5.50 शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार 9 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। देर से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।नियम और शर्तें
- उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और वरीयता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) के साक्ष्य दस्तावेज अवश्य अपलोड करने होंगे।
- केवल वे ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनके पास निर्धारित आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण पात्रता होगी।
- उपरोक्त रिक्त पदों के लिए आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट www.tnrd.tn.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा।