'हम सबका रास्ता रोशन करने के लिए धन्यवाद…', 'सैयारा' फेम निर्देशक मोहित सूरी ने अनीत को दी जन्मदिन की बधाई
Aneet Padda Birthday: आज 14 अक्तूबर को 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा का 23वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

विस्तार

निर्देशक मोहित सूरी ने आज अनीत को अपना 'स्टार' बताया और उनके लिए प्यार जताया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर अनीत की एक मजेदार फोटो पोस्ट की। इसमें वे अनीत के सिर पर किस करते दिख रहे हैं। मोहित ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक मेरी स्टार @aneetpadda! रास्ता रोशन करने के लिए शुक्रिया... हमेशा प्यार #happybirthdayaneetpadda #allaboutlastnight।'
अनीत मोहित को फिल्म 'सैयारा' से प्रसिद्धि मिली। इस फिल्म में अनीत और अहान पांडे की जोड़ी नजर आई। यह 2004 की कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर' पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) की है, जो वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से प्यार करता है। यह फिल्म 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छे रिव्यूज मिले। लोगों ने अहान-अनीत की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की। यह फिल्म 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई।
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने अपनी कार में लगाई 'लबूबू' डॉल, शेयर किया मजेदार वीडियो, सेलेब्स ने दिया मजेदार रिएक्शन