सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   CGPSC Vacancy 2025: Apply Now for 55 Superintendent Posts in Chhattisgarh

CGPSC Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ में निकली अधीक्षक के पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन; जानें रिक्तियां

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 12 Oct 2025 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं। 

CGPSC Vacancy 2025: Apply Now for 55 Superintendent Posts in Chhattisgarh
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CGPSC Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 55 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर किया जा सकता है।



इन पदों में अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षण रखा गया है। कुछ पद विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिलाओं और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर पदों की संख्या बढ़ या घट सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास समाजकार्य (MSW), समाजशास्त्र, मनोविज्ञान या विधि (Law) में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। उपरोक्त किसी भी विषय में डिग्री धारक योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
 
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी, यानी वे 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, SC/ST/OBC और विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाओं को 5 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। सभी छूटों को मिलाकर उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इतना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधारने का मौका उम्मीदवारों को मिलेगा। बिना किसी शुल्क के यह सुविधा 9 से 11 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी। इसके बाद 12 से 14 नवंबर 2025 तक सुधार करने के लिए 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। ध्यान दें कि फॉर्म में सुधार केवल एक बार ही किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क के संबंध में, छत्तीसगढ़ के SC/ST/OBC (गैर-क्रीमीलेयर) और स्थानीय दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। अन्य सभी उम्मीदवारों और राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये रहेगा। इसके अलावा, सभी को पोर्टल शुल्क और जीएसटी अलग से देना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed