सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI CS Foundation, CSEET July 2022 Result Date and Time Out Sarkari Results

ICSI CSEET Results: सीएसईईटी जुलाई 2022 रिजल्ट की तारीख जारी, इस दिन जारी होंगे नतीजे

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 18 Jul 2022 11:33 PM IST
सार

ICSI CSEET Results 2022: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) यानी कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम icsi.edu पर घोषित किया जाएगा।

विज्ञापन
ICSI CS Foundation, CSEET July 2022 Result Date and Time Out Sarkari Results
ICSI CSEET 2022 Results - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICSI CS Foundation, CSEET Results 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) फाउंडेशन परीक्षा और CSEET जुलाई 2022 सत्र परीक्षा के परिणाम की घोषणा की तारीख और समय जारी कर दिया है।


भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) यानी कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का परिणाम 20 जुलाई को शाम 04 बजे घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना परिणाम आईसीएसआई के आधिकारिक पोर्टल icsi.edu पर देख सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

CSEET: रिमोट प्रोक्टेड मोड के माध्यम से हुई थी परीक्षा 

आईसीएसआई की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) यानी कार्यकारी प्रवेश परीक्षा शुक्रवार, नौ जुलाई, 2022 सेआयोजित की गई थी। इससे पहले भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने जुलाई 2022 सत्र की CSEET प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 29 जून को जारी किया था। परीक्षा रिमोट प्रोक्टेड मोड के माध्यम से हुई थी। CSEET रिजल्ट में योग्य उम्मीदवारों के नाम, जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या, अंकों का विषयवार विवरण, प्राप्त कुल अंक जैसे विवरण होंगे। 
 

CSEET: सीएस फाउंडेशन कोर्स की जगह हुई परीक्षा

आईसीएसआई CSEET परिणाम की हार्ड कॉपी प्रदान नहीं करता है। सभी उम्मीदवारों को अपना परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। आईसीएसआई द्वारा आयोजित कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। सीएसईईटी (CSEET) ने सीएस फाउंडेशन कोर्स की जगह ली है। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार सीएस कार्यकारी पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश के लिए पात्र होते हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी (UGC) की ओर से सीएस क्वालीफिकेशन को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कार्यक्रम के समकक्ष मान्यता दी गई है। 
 

CSEET: हर साल चार बार आयोजित होती है परीक्षा

इस बीच, नवंबर सत्र के लिए CSEET 2022 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा 12 नवंबर, 2022 को होगी। CSEET दिसंबर 2022 सत्र पंजीकरण जारी है और 15 अक्तूबर, 2022 को बंद हो जाएगा। CSEET परीक्षा भारत में हर साल चार बार आयोजित की जाती है। ICSI हर साल जनवरी, मई, जुलाई और नवंबर में इस परीक्षा का आयोजन करता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed