सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI CS June 2025 application window reopens on April 18; Change exam centre, module by May 1

ICSI CS June 2025: इस तारीख को फिर से खुलेगी जून सत्र की सीएस परीक्षा की पंजीकरण विंडो; आईसीएसआई ने की घोषणा

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 10 Apr 2025 05:20 PM IST
सार

ICSI CS June 2025 Registration: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जून सत्र की सीएस परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोलने वाला है। आईसीएसआई बहुत जल्द पंजीकरण विंडो खोलने वाला है।
 

विज्ञापन
ICSI CS June 2025 application window reopens on April 18; Change exam centre, module by May 1
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICSI CS June 2025: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने घोषणा की है कि वह 18 अप्रैल को जून सत्र 2025 की सीएस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोलेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu. पर सीएस जून परीक्षा 2025 का पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा।

18 से 19 अप्रैल तक कर सकेंगे पंजीकरण

आईसीएसआई सीएस जून आवेदन लिंक 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे फिर से सक्रिय हो जाएगा और 19 अप्रैल को रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा। 

संस्थान ने उम्मीदवारों को विलंब शुल्क का भुगतान करके सीएस परीक्षा नामांकन और मॉड्यूल जोड़ने के लिए अनुरोध भेजने की अनुमति दी है। इसके अतिरिक्त, वे उच्च योग्यता के आधार पर छूट के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

जून 2025 सत्र के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल परीक्षाएं पुराने पाठ्यक्रम 2017 और नए पाठ्यक्रम 2022 दोनों के लिए 1 से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

एक ही पाली में होगी परीक्षा

संस्थान सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करेगा। पहले 15 मिनट आईसीएसआई सीएस प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए आवंटित किए गए हैं। संस्थान ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 11, 12, 13 और 14 जून को भी आरक्षित रखा है।

आवेदकों को 20 अप्रैल से 1 मई तक शाम 4 बजे तक सीएस परीक्षा केंद्र, माध्यम, मॉड्यूल और वैकल्पिक विषय में बदलाव के लिए अनुरोध करने की अनुमति होगी। उन्हें 10 से 18 अप्रैल की अवधि के दौरान शाम 5.30 बजे तक प्री-एग्जाम टेस्ट भी पूरा करना होगा।

ICSI CS June 2025 Eligibility: पात्रता मानदंड

जून 2025 की सीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आवेदकों को न्यूनतम पात्रता मानदंड पूरा करना होगा, जोकि इस प्रकार है:

  • सीएसईईटी 2025 - कक्षा 10 या मैट्रिक के छात्र या कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • सीएस कार्यकारी परीक्षा - ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 10, 12 या उससे अधिक उत्तीर्ण की हो, लेकिन स्नातक (यूजी) से कम नहीं। उन्हें सीएस, सीए, सीएमए या एलएलबी पूरा नहीं करना चाहिए या नहीं करना चाहिए।
  • सीएस प्रोफेशनल परीक्षा - स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार पात्र होंगे। पीजी कोर्स के छात्र, या जिन्होंने कॉमर्स, मैनेजमेंट या लॉ स्ट्रीम में सीएस, सीए, सीएमए, एलएलबी या पीजी पूरा कर लिया है या कर रहे हैं, वे पात्र नहीं होंगे।

ICSI CS June 2025 Schedule: आईसीएसआई सीएस जून 2025 का कार्यक्रम
 

घटना तारीख / समय सीमा
CS परीक्षा पंजीकरण पुनः खुला 18 अप्रैल, सुबह 10 बजे
CS जून आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, रात्रि 11:59 बजे तक
CS पूर्व-परीक्षण समापन तिथि 10 से 18 अप्रैल, सायं 5:30 बजे तक
परीक्षा केंद्र, माध्यम, मॉड्यूल और वैकल्पिक विषय में परिवर्तन का अनुरोध 20 अप्रैल से 1 मई

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed