सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI CS Professional Result 2024: Scorecards out at icsi.edu; Yashi Dharam Mehta achieved rank-1

CS Professional Result: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर का रिजल्ट जारी, यशी धरम मेहता ने हासिल की रैंक-1

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 25 Feb 2025 11:26 AM IST
सार

ICSI CS Professional Results 2024 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया यानी आईसीएसआई ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम दिसंबर के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार तीन लड़कियों ने टॉप किया है। 

विज्ञापन
ICSI CS Professional Result 2024: Scorecards out at icsi.edu; Yashi Dharam Mehta achieved rank-1
ICSI CS Professional Results - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICSI CS Professional Results 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने आज 25 फरवरी को सीएस प्रोफेशनल परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार की आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।



आईसीएसआई ने साथ ही पुराने और नए दोनों पाठ्यक्रमों के लिए रैंक धारकों की सूची भी जारी की है। सीएस प्रोफेशनल उम्मीदवारों के लिए, ऑनलाइन परिणामों के अलावा, परिणाम-सह-अंक विवरण की हार्ड कॉपी उनके पंजीकृत पते पर भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


सिलेबस 2017 में तीन लड़कियों ने टॉप किया है, जिसमें कशिश गुप्ता ने पहली रैंक हासिल की है, जबकि रुचि जैन ने दूसरी रैंक और दिव्यानी निलेश सवाना ने तीसरी रैंक हासिल की है।

वहीं, प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2022) में चार छात्र टॉप-3 में शामिल हुए हैं। याशी धरम मेहता ने पहली पी. नीतिन थेजा ने दूसरी रैंक हासिल की। वहीं परिविंदर कौर और नित्या शेकर शेट्टी ने तीसरी रैंक हासिल की है।
 
पुराने पाठ्यक्रम के टॉपर्स रैंक नए पाठ्यक्रम के टॉपर्स
कशिश गुप्ता 1 यशी धरम मेहता
रुचि एस जैन 2 पी नितिन थेजा
दिव्यानी नीलेश सावना 3 परविंदर कौर और नित्य शेखर शेट्टी


यदि अभ्यर्थियों को परिणाम की तारीख से 30 दिनों के भीतर दस्तावेज प्राप्त नहीं होते हैं, वे अपने विवरण के साथ exam@icsi.edu पर आईसीएसआई से संपर्क कर सकते हैं।
 

नतीजों से असंतुष्ट अभ्यर्थी क्या करें?

जो उम्मीदवार सीएस के नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें रिजल्ट की घोषणा की तारीख से 21 दिनों के भीतर 250 रुपये प्रति विषय का भुगतान करके अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आप ICSI की आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर, आवश्यकतानुसार ICSI CS दिसंबर 2024 प्रोफेशनल या एग्जीक्यूटिव रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed