{"_id":"67b97342d8f2a439090206fd","slug":"icsi-cs-result-2024-for-executive-professional-december-exams-on-february-25-check-official-notice-2025-02-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICSI CS Result: एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा लिए रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित, यहां देखें नोटिस","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
ICSI CS Result: एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा लिए रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित, यहां देखें नोटिस
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Sat, 22 Feb 2025 12:18 PM IST
सार
ICSI CS Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने दिसंबर परीक्षा के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल का रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए अलग- अलग समय पर रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
विज्ञापन
ICSI CS Result
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
ICSI CS Exam 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एग्जीक्यूटिव, सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर दी है। नोटिस के अनुसार, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल दिसंबर परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी करने की तारीख 25 फरवरी है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा। दिसंबर 2024 के लिए यह परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इतने बजे होगी रिजल्ट की घोषणा
सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2024 का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा, जबकि आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा।आईसीएसआई के आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, "सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा। यदि किसी उम्मीदवार को रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के भीतर फिजिकल कॉपी नहीं मिलती है, तो उम्मीदवार अपने विवरण के साथ exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।"
उत्तीर्ण प्रतिशत
कंपनी सचिव दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा 21-30 दिसंबर, 2024 तक निर्धारित की गई थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक और सभी विषयों में 50% कुल अंक प्राप्त करने होंगे। सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीएस प्रोफेशनल कार्यक्रम के लिए नामांकन कर सकेंगे। सीएस पेशेवर कार्यक्रम उत्तीर्ण करने वाले छात्र कंपनी सचिव के रूप में अर्हता प्राप्त करेंगे।रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आप आईसीएसआई आधिकारिक वेबसाइट (icsi.edu) पर जाएं।
- अब 'चेक सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट दिसंबर 2024' या 'चेक सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट दिसंबर 2024' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आईसीएसआई लॉगिन विवरण जैसे- पंजीकरण संख्या, रोल नंबर आदि दर्ज करें।
- अब स्क्रीन पर ICSI CS दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा।
- उसे डाउनलोड करें और परिणाम की एक कॉपी अपने पास रख लें।