{"_id":"616e98920d3a6e7da7123881","slug":"icsi-cseet-2022-registration-process-started-for-2022-exam-know-how-to-apply","type":"story","status":"publish","title_hn":"ICSI CSEET 2022: आईसीएसआई ने शुरू की सत्र 2022 की परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया , जानें कैसे करें आवेदन ","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
    ICSI CSEET 2022: आईसीएसआई ने शुरू की सत्र 2022 की परीक्षा के लिए पंजीयन प्रक्रिया , जानें कैसे करें आवेदन
 
            	    एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: सुभाष कुमार       
                        
       Updated Tue, 19 Oct 2021 03:36 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                ICSI CSEET 2022: पंजीयन प्रक्रिया के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 रखी गई है। जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अपीयरिंग हैं या इसके समानांतर कोई योग्यता रखते हैं वह सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए योग्य हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        ICSI CSEET 2022
                                    - फोटो : Social media 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कंपनी सेक्रेटरीज एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2022 (सीएसईईटी 2022) के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पंजीयन जनवरी 2022 सत्र की परीक्षा के लिए किया जा रहा है। पंजीयन प्रक्रिया संस्थान के आधिकारिक पोर्टल पर आयोजित की जाएंगी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पंजीयन प्रक्रिया के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अपीयरिंग हैं या इसके समानांतर कोई योग्यता रखते हैं वह सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए योग्य हैं। सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 को किया जाएगा।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की महत्वपूर्ण तारीखें
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन करने की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अभी नोटिस नहीं।
परीक्षा का आयोजन- 8 जनवरी 2022.
परिणाम की घोषणा- अभी नोटिस नहीं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन कैसे करें ?
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर के सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए पंजीयन कर सकते हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
1. सबसे पहले smash.icsi.edu/scripts/login.aspx के लिंक पर जाएं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
2. मेन्यू बार में दिए गए CSEET Registration के लिंक पर क्लिक करें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
3. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और पंजीयन के लिए आगे बढ़ें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
4. मांगी गई जानकारियों को भरें और ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
5. आगे की जरूरत के लिए रिसीप्ट को डाउनलोड कर के रख लें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
1. स्कैन की गई फोटो (20 केबी से 50 केबी के बीच) और साइन (10 केबी से 20 केबी के बीच)
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
2. दसवीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
3. जाति या वर्ग प्रमाण पत्र (फीस में सुविधा के लिए)।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
4. विशेष वर्ग प्रमाण पत्र (अगर हो तब)।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पंजीयन की तारीखों में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना आईसीएसआई द्वारा दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
पंजीयन प्रक्रिया के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अपीयरिंग हैं या इसके समानांतर कोई योग्यता रखते हैं वह सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए योग्य हैं। सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2022 को किया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सीएसईईटी 2022 जनवरी सत्र की महत्वपूर्ण तारीखें
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन करने की आखिरी तारीख- 15 दिसंबर 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अभी नोटिस नहीं।
परीक्षा का आयोजन- 8 जनवरी 2022.
परिणाम की घोषणा- अभी नोटिस नहीं।
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन कैसे करें ?
उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर के सीएसईईटी 2022 परीक्षा के लिए पंजीयन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले smash.icsi.edu/scripts/login.aspx के लिंक पर जाएं।
2. मेन्यू बार में दिए गए CSEET Registration के लिंक पर क्लिक करें।
3. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और पंजीयन के लिए आगे बढ़ें।
4. मांगी गई जानकारियों को भरें और ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान करें।
5. आगे की जरूरत के लिए रिसीप्ट को डाउनलोड कर के रख लें।
सीएसईईटी 2022 के लिए पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
1. स्कैन की गई फोटो (20 केबी से 50 केबी के बीच) और साइन (10 केबी से 20 केबी के बीच)
2. दसवीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट।
3. जाति या वर्ग प्रमाण पत्र (फीस में सुविधा के लिए)।
4. विशेष वर्ग प्रमाण पत्र (अगर हो तब)।
पंजीयन की तारीखों में किसी भी तरह के बदलाव की सूचना आईसीएसआई द्वारा दी जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

