सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICSI CSEET July 2022 application process begins exam to be held on July 9

ICSI CSEET: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई 2022 के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा नौ जुलाई को होगी

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: देवेश शर्मा Updated Mon, 18 Apr 2022 05:03 PM IST
सार

ICSI CSEET July 2022 : भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने अपनी आधिकारिक अधिसचूना में बताया कि जुलाई 2022 सत्र के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

विज्ञापन
ICSI CSEET July 2022 application process begins exam to be held on July 9
ICSI CSEET July 2022 - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2022 (सीएसईईटी 2022) के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने अपनी आधिकारिक अधिसचूना में बताया कि जुलाई 2022 सत्र के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 


जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जून है। कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा नौ जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

ICSI CSEET 2022 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं।
  2. इसके बाद होम पेज पर कंपनी सेक्रेटरीज एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जुलाई 2022 के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब यहां अपने क्रेडेंशियल सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  4. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और शुल्क भुगतान करें।
  5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की प्रति और रसीद सहेजें।
     

 

ICSI CSEET 2022 के लिए पात्रता मानदंड

कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। पिछले साल, आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी कार्यकारी कार्यक्रम के लिए प्रवेश मानदंडों में संशोधन किया था। स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को अब सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) के लिए उपस्थित नहीं होना पड़ेगा। उन्हें सीएस कार्यकारी कार्यक्रम में सीधे प्रवेश की अनुमति होगी।

 

ICSI CSEET 2022 पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • स्कैन की गई फोटो (20 केबी से 50 केबी के बीच)
  • स्कैन किए हुए हस्ताक्षर (10 केबी से 20 केबी के बीच)
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट या प्रमाण-पत्र।
  • जाति या वर्ग प्रमाण पत्र (फीस में छूट के लिए)। 
  • ईडब्ल्यूएस या अन्य विशेष वर्ग संबंधी प्रमाण पत्र।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed